उमेश कुमार (Umesh Kumar)
लोनी (Loni)। फर्जी आधार कार्ड पर सिम निकलवाकर खुद को अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी बताकर फोन कॉल के जरिए अनजान व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले चार अभियुक्त रघुराज, संजू, सत्यम और सलीम थाना लोनी बॉर्डर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार।कब्जे से 6 फर्जी सिम कार्ड, 4 मोबाइल बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी सोनू गोस्वामी निवासी जीन माता मंदिर शांति नगर थाना लोनी बॉर्डर की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार थाना लोनी बॉर्डर के कुशल नेतृत्व में 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने अपराधियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी जिसमें प्रकाश में आए चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शातिर अपराधी फर्जी आधार कार्ड पर सिम निकलवा कर खुद को अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी बताकर फोन कॉल के जरिए अनजान व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर वादी मुकदमा जिसकी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की दुकान है के खाते में पैसे बारकोड के माध्यम से ट्रांसफर आते थे। इनके कब्जे से 6 अदद फर्जी सिम कार्ड एवं चार अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
इन शातिर अपराधियों की पहचान रघुराज पुत्र मोतीराम निवासी मकान नंबर 618 दास गली विश्वास नगर शाहदरा दिल्ली उम्र 32 वर्ष।
दूसरा संजू पुत्र हल्कू निवासी मकान नंबर डब्ल्यू 36 / 113 टीहर डेयरी बाग नियर रक्षा कुंज दिल्ली थाना पश्चिम विहार ईस्ट उम्र 27 वर्ष ।
तीसरा सत्यम पुत्र रमेश कुमार निवासी मकान नंबर डब्ल्यू 36/ 204 थाना पश्चिम विहार ईस्ट रक्षा कुंज दिल्ली उम्र 22 वर्ष।
चौथा सलीम पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ए/4 242 थाना पश्चिम विहार ईस्ट दिल्ली नियर बाल विकास पब्लिक स्कूल दिल्ली उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई।
इन शातिर अपराधियों को थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर सचिन कुमार, उप निरीक्षक हरेंद्र मलिक, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, ललित कुमार, कॉन्स्टेबल नीरज कुमार, विकास कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।