मदन भैया ने कहा भाईचारे का ताना-बाना टूटने की कगार पर है जो हम होने नहीं देंगे भाईचारा बनाने के लिए समर्थकों का तांका।
लोनी उमेश कुमार लोनी में भाईचारे की मिसाल पेश करने के लिए पूर्व विधायक जाकिर अली ने आज मदन भैया को पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि लोनी में भाईचारे के ताना-बाना टूटने की कगार पर है जो कि हम होने नहीं देंगे भाईचारा बनाने के लिए सैकड़ों समर्थक आज लोनी में एकत्रित हुए लोनी में मुस्लिम समुदाय एवं हिंदू समुदाय देश की आजादी से पहले से एक साथ रहते हैं लेकिन बीच में कुछ सांप्रदायिक विरोधी नेताओं ने यहां आकर क्षेत्र की फिजा को खराब करने की कोशिश की है लेकिन अब पूर्व विधायक मदन भैया के साथ मिलकर क्षेत्र की जनता आपसी भाईचारे को समाप्त नहीं होने देगी। हाजी जाकिर अली ने कहा मदन भैया का चुनाव नहीं यह चुनाव उनका चुनाव है मदन भैया एक ऐसे आदर्श नेता हैं जो किसी जाति धर्म की राजनीति नहीं करते वह सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करते हैं इसलिए हम हर प्रकार से तन मन धन से मदन भैया का पूर्ण रुप से समर्थन करते हैं इसके बाद मदन भैया से जन संपर्क करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता आबिद अली ने उनके निवास पर उनसे मुलाकात की जिस पर आबिद अली ने अपना पूर्ण समर्थन मदन भैया जी को देने का आश्वासन दिया और कहा इस बार चुनाव में मदन भैया के सामने कोई प्रत्याशी टिक नहीं पाएगा इस मौके पर चौधरी लियाकत अली राशिद अली मुखिया जाहिद मुखिया गुरु जी अखिल मेंबर हाजी जाकिर अली चौधरी सम्मान लियाकत अली डॉ चौधरी बदर अली चौधरी आबिद अली सरिता चौधरी बिलाल चौधरी कमल जाकिर प्रधान रटोल बिल्लू सभासद आदि मौजूद रहे।
इसके बाद मदन भैया राशिद अली गेट से बी के मेजर पब्लिक स्कूल मूवी पैलेस इंदिरा पुरी आदि कई कॉलोनियों में जनसंपर्क करते हुए घर घर जाकर लोगों से भारी मतों से जिताने की अपील की।