लोनी। जैसा की सभी लोगों को ज्ञात है कि यूक्रेन पर सोवियत रूस द्वारा हमला किए जाने के बाद वह परिवार बहुत ही चिंता ग्रस्त हैं जिनके परिवार के लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं। विकास कुंज लोनी निवासी शिवम ठाकुर ऐसा ही छात्र है जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। शिवम ठाकुरद्वारा सोशल मीडिया के जरिए भेजे गए वीडियो को देखकर पूर्व विधायक और राष्ट्रीय लोक दल सपा गठबंधन से प्रत्याशी मदन भैया ने भी चिंता जाहिर की है। रालोद से प्रत्याशी मदन भैया ने शिवम ठाकुर को यूक्रेन से सही सलामत भारत लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी पत्र लिखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस एवम् यूक्रेन विवाद की वजह से करीब 18 हजार से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यूक्रेन कि इंटरनेट सेवाएं भी बाधित होने की वजह से उनकी अपने परिवारों से कोई बात नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से छात्रों के परिजन काफी परेशान हैं इसी को लेकर यूक्रेन में एमबीबीएस करने गए लोनी के विकास कुंज कॉलोनी के निवासी शिवम ठाकुर ने वीडियो जारी कर भारतीय सरकार से मदद की गुहार लगाई है। दो दिनों तक इंटरनेट की सुविधा बंद रहने के बाद वीरवार को शिवम के परिजनों से बात करने पर शिवम के परिजनों ने शिवम को वापस लाने की गुहार लगाई है। शिवम के परिजनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विकास कुंज कॉलोनी में प्रमोद ठाकुर अपने पत्नी रजनी दो बेटे मनोज और शिवम ठाकुर के साथ रहते हैं। मनोज ने बताया कि उनके परिवार में शिवम ठाकुर को करीब 2 साल पहले यूक्रेन एमबीबीएस कराने के लिए भेजा गया था। रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान वो यूक्रेन में फंस गए हैं। शिवम को आज के दिन 24 फरवरी को फ्लाइट से आना था परिजनों ने फ्लाइट की टिकट बुक कराई थी। लेकिन यूक्रेन सरकार ने फ्लाइट को रद्द कर दिया है। इस मामले में मदन भैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि शिवम ठाकुर समेत यूक्रेन में सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए वायु सेना की मदद की जाए और यूक्रेन में भारतीय दूतावास की मदद से लेकर तुरंत मदद पहुंचाई जाए और भारतीय छात्रों को आश्वस्त किया जाए कि भारत सरकार उन्हें जल्द से जल्द वापस उनके घर और परिजनों के पास सही सलामत पहुंचाए