हत्या के प्रयास व बलवा मामले में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा व फरसा बरामद
12/28/2025
0
गाजियाबाद | लोनी बॉर्डर
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा एवं आर्म्स एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे एवं निशादेही से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा बांस के डंडे में लगा फरसा बरामद किया है।
📅 घटना का विवरण
दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में दो पक्षों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होकर एक-दूसरे की जान को खतरे में डालते हुए लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला, गाली-गलौज, मारपीट एवं बलवा किया गया था। इस हिंसक घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी और कई लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(2)/109(1)/324(4) बीएनएस के अंतर्गत तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
🚨 पहले ही हो चुकी है 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
इस प्रकरण में अब तक दोनों पक्षों से कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनमें प्रमुख रूप से शौकत अली, यामीन, खुर्शीद, मोमीन, फरमान मलिक, उस्मान, सर्फू उर्फ शराफत, साजिद उर्फ मुर्गा, आदिल उर्फ भूरा सहित अन्य शामिल हैं।
👮♂️ 26 दिसंबर 2025 को दो और वांछित गिरफ्तार
दिनांक 26.12.2025 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए वांछित अभियुक्तों—
हासिम पुत्र यामीन, निवासी गली नं. 02, 100 फुटा रोड, लक्ष्मी गार्डन, इन्द्रापुरी, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद (उम्र लगभग 36 वर्ष)
जियाउल पुत्र खुर्शीद, निवासी गली नं. 02, 100 फुटा रोड, लक्ष्मी गार्डन, इन्द्रापुरी, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद (उम्र लगभग 24 वर्ष)
को थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया।
🔫 बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से—
01 अवैध तमंचा 315 बोर
01 फरसा (बांस के डंडे में लगा हुआ)
बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।
🗣️ पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त जियाउल ने बताया कि उसके ताऊ यामीन और सरफू उर्फ शराफत के बीच भैंसों के व्यापार को लेकर घटना से तीन दिन पहले राजस्थान में विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते दिनांक 10.10.2025 को शुक्रवार की नमाज के बाद दोनों पक्ष एकत्र हुए और एक-दूसरे को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
अभियुक्त के अनुसार—
उसने स्वयं तमंचे से फायर किया
हासिम ने फरसे से हमला किया
घटना के बाद दोनों ने तमंचा और फरसा को झाड़ियों में छिपा दिया
📂 आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर इस प्रकरण से संबंधित 01 अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
⚖️ पुलिस की सख़्त चेतावनी
लोनी बॉर्डर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। क्षेत्र में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


