धर्म, मानवता और राष्ट्र की रक्षा हेतु बलिदान को नमन: लोनी में वीर बालक शहीद का 350वां शहादत दिवस आयोजित
12/27/2025
0
लोनी। श्री राम पैलेस लोनी , गाजियाबाद में आज हिन्दू रक्षा दल द्वारा लोनी क्षेत्र में सिख इतिहास के गौरव, धर्म और मानवता की रक्षा हेतु अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु श्री तेग बहादुर के पुत्र, वीर बालक योद्धा के 350वें बलिदान वीर शहादत दिवस को अत्यंत श्रद्धा, सम्मान एवं गर्व के साथ मनाया गया इस पावन अवसर पर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत *350वें* बलिदान वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य कवि समागम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कवि एड शुक्रगुजार सिंह, कवि डॉक्टर सुखजिंदर कौर, कवि शुभम मंगला ने अपने ओजस्वी काव्य पाठ के माध्यम से वीरता, धर्मरक्षा, राष्ट्रभक्ति और बलिदान की अमर गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरु परंपरा में हुए यह बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण सनातन संस्कृति और भारतवर्ष के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आज की युवा पीढ़ी को ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र, धर्म और समाज की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
हिन्दू रक्षा दल ने यह संकल्प लिया कि वह आने वाली पीढ़ियों तक ऐसे वीर बलिदानियों के इतिहास को पहुँचाने और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम का समापन वीर शहीद अमर रहें के उद्घोष और राष्ट्र व धर्म की एकता के संदेश के साथ किया गया। इस आयोजन हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैया संगठन मंत्री अमित प्रजापति , प्रदेश अध्यक्ष श्रवण चंदेल , जिला अध्यक्ष सुधीर बघेल , सन्नी बजरंगी चालीसा प्रमुख, व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता स्थानीय लोगों ने आयोजन में वीर शहादत पर बलिदान दिवस पर वीर शहीदों की गाथा सुनी ।
जय हिन्द, जय सनातन।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


