लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रामलीला कमेटी डीएलएफ एसएलएफ पहुंचे ( Loni MLA Nand Kishore Gurjar reached Ramlila Committee DLF SLF)
10/05/2024
1 minute read
0
लोनी। सनातन धर्म सेवा समिति डीएलएफ एसएलएफ रामलीला कमेटी में मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को आर पी पाण्डेय(नाम ही काफी है)* कार्यकारिणी का *अध्यक्ष* पद की एक अहम जिम्मेदारी सौंपी समिति के सभी पदाधिकारियों की सहमति से विधायक लोनी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी। में विधायक का धन्यवाद करता हूँ। और मैं भरोसा दिलाता हूँ। कि विधायक के द्वारा दी गई।
यह जिम्मेदारी मैं बड़े भाई कमेटी के अध्यक्ष राजपाल बैसला और सुरेश पाल के साथ कंधा से कंधा मिला कर मैं पूरी तरह से भगवान श्रीराम जी के चरणों में वंदना करते हुए इस गरिमा का पूरा ध्यान रखूँगा। पूरी निष्ठा और तत्परता ईमानदारी से इसको निभाऊंगा। श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी को आगे ले जाने का कार्य यथासम्भव करूंगा। कोशिश करूंगा कि प्रतिदिन रामलीला भव्य और सुंदर हो यहां आने वाले सभी भक्तों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें