उमेश कुमार (Umesh Kumar)
01. यूपी एसटीएफ: लखनऊ द्वारा थानाक्षेत्र नौतनवा जनपद महाराजगंज से नेपाल राष्ट्र के लोगों का फर्जी तरीके से कूटरचित आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के 04 सदस्यों- नरेंद्र प्रताप सिंह, मैनुद्दीन कुरैशी उर्फ सलमान, आशु थापा व श्यामसुंदर चौहान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से 04 कूटरचित आधार कार्ड, 04 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, 03 एटीएम कार्ड व 13300₹ नगद बरामद किए गए हैं.
02. यूपी एसटीएफ: की नोएडा फील्ड यूनिट द्वारा टीईटी-2021 में मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र आउट करने के संबंध में थाना बड़ौत बागपत तथा थाना सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर के अभियोगों में वांछित चल रहे 25000₹ के पुरस्कार घोषित अभियुक्त बलराम उर्फ बबलू निवासी शाहडब्बर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को गोल चक्कर के पास थाना सूरजपुर नोएडा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 01 स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है.
03. यूपी एसटीएफ: की वाराणसी फील्ड इकाई द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल कराने वाले संगठित सॉल्वर गैंग के 15000-15000₹ के पुरस्कार घोषित व थाना चितईपुर वाराणसी से वांछित 02 अभियुक्तगण- धर्मराज यादव निवासी चौखटा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर व पुष्पराज सिंह निवासी सेमरा कलबना थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज तथा 10000₹ के पुरस्कार घोषित अभियुक्त व थाना रोहनिया वाराणसी से वांछित अभियुक्त प्रभाकर पटेल निवासी मुरादपुर थाना सोरांव जनपद प्रयागराज को जीटी रोड नुआँव अंडरपास के पास थाना चितईपुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 इनोवा कार, 01 स्कॉर्पियो, 05 मोबाइल फोन व उपनिरीक्षक परीक्षा से संबंधित 12 प्रवेश पत्र बरामद किए गए हैं.
04. जनपद फतेहगढ़: थाना शमसाबाद पर दर्ज चोरी के व कोतवाली कायमगंज पर दर्ज लूट के मुकदमों का अनावरण करते हुए थाना शमसाबाद पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद हरदोई के 02 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तगण- रामवीर व ध्रुव निवासीगण ग्राम कैथोलिया थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई को मुखबिर की सूचना पर बिरियाबाड़ा तिराहा थाना शमसाबाद से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी व लूट के 25500₹ नगद, 02 तमंचे, कारतूस व 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.
05. जनपद बलिया: थाना हल्दी पुलिस द्वारा रामगढ़ बाढ़ प्रखण्ड के 02 ड्रमों में रखे डीजल की चोरी के अभियोग का त्वरित अनावरण करते हुए 02 चोरों- बृजेश कुमार सोनी निवासी गंगापुर रामगढ़ थाना हल्दी बलिया व नीरज कुमार सिंह यादव निवासी रामनगर थाना तरारी जनपद भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण कब्जे से चोरी की सामग्री 02 ड्रम में 440 लीटर डीजल बरामद किया गया है.
06. जनपद जौनपुर: थाना रामपुर पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा रामपुर बाजार में 01 अभियुक्त संदीप दीक्षित निवासी भानापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को नकली दवायें बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से लगभग 02 लाख रूपये की नकली एन्टीबायोटिक्स दवायें व 01 मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बरामद हुईं हैं.