उमेश कुमार (Umesh Kumar)
01. यूपी एसटीएफ: लखनऊ द्वारा थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर क्षेत्रान्तर्गत जनवरी 2022 में बैंक फ्रेंचाईजी से हुई लूट की घटना में वांछित व 50000₹ के इनामीया अभियुक्त आदर्श कुमार पांडेय उर्फ शशांक पांडेय निवासी ग्राम मैधन थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर सहित उसके 02 साथियों- शिवम यादव व शुभम यादव निवासीगण थानाक्षेत्र गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को कैसरबाग बस अड्डे के पास लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.
02. यूपी एसटीएफ: लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों- सलमान निवासी घघसी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी व मोहम्मद फैयाज निवासी कटरा मसौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गोल्ड गोल्डन ब्लॉसम रेस्टोरेंट के पास थाना क्षेत्र बीबीडी लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 20 लाख रुपए व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
03. जनपद फिरोजाबाद: थाना लाइनपार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24-01-22 की रात्रि एसआरएस मैरिज होम से जेवरात चोरी करने वाले सांसी गिरोह के 02 शातिर अपराधियों- रोहित निवासी कडिया थाना बोढा जिला राजगढ म. प्र. व भावेश वर्मा उर्फ कृष्णा निवासी राहुल बिहार कालोनी दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद आगरा को रूपसपुर रेलवे पुल के पास ढोलपुरा ढलान के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सोने के जेवरात कीमत करीब 15 लाख रूपये बरामद किया है.
04. जनपद अयोध्या: थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूट व वाहन चोरी करने वाले *02 शातिर अभियुक्तगण- मुकेश कुमार गुप्ता उर्फ सिन्टू गुप्ता निवासी मोहम्मदपुर महोली थाना रौनाही जनपद अयोध्या व सोनू यादव निवासी तेरहू का पुरवा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को जीआईसी तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से 05 मोटरसाइकिलें व लूट के 12000₹ रुपये की बरामदगी की गयी है.
05. जनपद सिद्धार्थनगर: थाना शोहरतगढ़ व थाना ढेबरूआ पुलिस, जनपदीय एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का अनावरण करते हुए सिसवां से नेपाल जाने वाली सड़क पर रेलवे पुल के नीचे से 01 शातिर चोर- रमजान उर्फ बन्नर निवासी बेलसड़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 63 चोरी गये मोबाइल, 33 मोबाइल बैटरी, 04 चांदी की प्लेट, 05 चांदी की सुपारी, 01 पान का पत्ता चांदी का, 01 सीसीटीवी का डीवीआर, 01 01 वाई-फाई डीटीएच व 1600₹ नकद बरामद किये गए हैं.
06. जनपद आजमगढ़ : थाना अहरौला पुलिस द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोड़कर लैपटाप, प्रिन्टर, मोबाइल आदि चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए फुलवरिया हाइवे के पास अर्धनिर्मित टोल प्लाजा के पास से प्रकाश में आये अभियुक्त शोभनाथ निषाद निवासी शम्भूपुर थाना अहरौला आजमगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, चोरी का 06 लैपटाप, 02 प्रिन्टर व 04 मोबाइल बरामद किये गए हैं.
07. जनपद सीतापुर: पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा शराब माफिया अभियुक्त अवधेश वर्मा निवासी ग्राम देवियापुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर के द्वारा अवैध शराब के आपराधिक कार्यो से सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त करने की कार्यवाही करते हुए 01 मकान अनुमानित मूल्य करीब 5,20,000₹ को जब्त किया गया है.
08. जनपद सीतापुर: थाना महोली पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा गोकशी के मुकदमे में वांछित व 50-50 हजार के पुरस्कार घोषित 03 अभियुक्तगण- बबलू, मनोज व शानू उर्फ मो. मलिक को कुसैला तिराहा ग्राम जलालपुर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्तगण के कब्जे से 03 तमंचा, कारतूस, 02 होंडा सिटी कार, 43100₹ नगद व जानवर काटने का उपकरण बरामद हुए हैं.
09. जनपद मऊ: थाना घोसी पुलिस द्वारा दिनाँक 10.02.2022 को पिढ़वल मोड़ चौथी मिल में मोबाईल/किराना के दुकानों से हुयी चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर मझवारा मोड़ व भावनपुर के बीच रेलवे क्रासिंग के पास से घटना में संलिप्त 03 अन्तर्जनपदीय अपराधियों- को राहुल गौतम, अनन्त चौहान तथा जतिन बाथम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 46 मोबाइल फोन, 22 चार्जर, 16 मोबाइल बैटरी, 08 ईयरफोन, 02 लैपटाप, 01 तमंचा, 01 अवैध चाकू तथा चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद की गई है.