बदहाल दिल्ली-सहारनपुर मार्ग निर्माण कराने एवं प्रदूषण के कारकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सभासद अंकुश जैन ने एसडीएम लोनी को सौंपा ज्ञापन ( Councilor Ankush Jain submitted a memorandum to SDM Loni demanding construction of the poor Delhi-Saharanpur road and banning the factors of pollution)
11/18/2023
0
लोनी। बदहाल दिल्ली-सहारनपुर मार्ग निर्माण कराने एवं प्रदूषण के कारकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सभासद अंकुश जैन ने सैकड़ो समर्थको सहित लोनी बॉर्डर से नगर पालिका कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जिम्मेदारों के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन थमांते हुए यह चेतावनी दी है कि समय रहते उनकी मांग पूरी नहीं होने की सूरत में वह 2 दिसंबर से लोनी डिपो पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदान करने को मजबूर होंगे।
शनिवार सुबह लगभग 11 बजे वार्ड 41 से सभासद अंकुश जैन (मिंकु) के नेतृत्व में नपा की ओर रवाना हुए प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मार्ग की बदहाली व प्रदूषण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। अपने समर्थको संग नगर पालिका प्रांगण पहुंचे सभासद ने वहां संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन रहे उप जिलाधिकारी को बदहाल दिल्ली-सहारनपुर मार्ग निर्माण कराने एवं बढ़ते प्रदूषण के कारकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सभासद ने एसडीएम को दिए अपने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा है कि लोनी के
NH 709B दिल्ली-सहारनपुर मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। गढ्ढो में तदबील हो चुके मार्ग के कारण वहा दुर्घटनाये होना तथा जाम लगा रहना आम बात बनी हुई है। नतीजन यात्रियों एवं आम नागरिकों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। अफसोस की बात तो यह है कि जिम्मेदार लोग सब कुछ जानते हुए भी इस ओर से अंजान बने बैठे है। ऐसी सूरत में उनकी मंशा प्रदेश व केंद्र सरकार को बदनाम करने जैसी लगती है।
वहीं दूसरी ओर लोनी क्षेत्र की आबो हवा दमघोंटू होती जा रही है। साफ हवा में जहरीली गैस, धूल या धुआं इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पौधों के लिए भी खतरनाक बना हुआ है। खास तौर पर बुजुर्ग और बच्चों के लिए और अधिक संकट मंडरा रहा है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक भी यहा वायु प्रदूषण की स्थिति आमजन के लिए अत्यंत चिंता बढ़ाने वाली है।
सभासद ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रदूषण फैलने के कुछ कारणों से भी है। प्रदूषण के मुख्य कारण - मुख्य मार्ग पर साफ-सफाई व पानी छिड़काव में बरती जाने वाली लापरवाही, अवैध रूप से प्रदूषित इकाइयो का संचालन, अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा रांगा, तांबा, पीतल आदि धातु निकालने के लिए तार व बैटरी की प्लेट आदि जलाने के अलावा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर. खासतौर से लोनी बॉर्डर क्षेत्र में रोडी, डस्ट, बदरपुर व रेत आदि बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करने वालो में अधिकांश की संख्या ऐसी हैं जिनका यह मटेरियल अनियमित रूप से फैला रहता है जहा से दिन भर धूल उड़ती रहती है। बात रोड़ी, टस्ट व बालू आदि ढोने वाले वाहनो की करे तो, अधिकतर यह ओवरलोड होने के साथ-साथ मटेरियल को बिना किसी तिरपाल आदी से ढके ही सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। ऐसे वाहनो से सड़कों पर फैलने वाला मटेरियल और उनसे उड़ने वाली धूल प्रदूषण फैलाने के साथ-साथ दुर्घटना का कारण भी बनती है।
सभासद ने उनकी उक्त समस्याओं का जनहित में समय रहते निदान नहीं हो पाने की सूरत में आगामी 2 दिसंबर से अपने समर्थको सहित लोनी डिपो पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए चेताया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान ओमवीर, जसवीर चौधरी, रवि चौधरी, हर्षित जैन, सोनवीर, अनिल जैन, गोल्डी जैन, राकेश जैन, जीतू, यशवीर चौहान, गोपाल, निखिल पांचाल, अनुज, सौरभ चौधरी व अनिल जैन आदि सहित सैकड़ो नागरिक साथ रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें