नगरपालिका चैयरमैन के तानाशाही रवैय्ये पर सभासदों ने बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार, लोनी के विकास के प्रति चैयरमेन को बताया विकास विरोधी ( Councillors boycotted the board meeting over the dictatorial attitude of the municipal chairman, termed the chairman as anti-development towards the development of Loni)
10/07/2024
0
सभासद दल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने कहा चैयरमेन को नहीं है लोनी के विकास की चिंता, डीएम से करेंगे शिकायत
लोनी । सोमवार को लोनी नगरपालिका क्षेत्र के विकास के लिए होने वाली बोर्ड बैठक का सभासदों ने चैयरमेन पर दुर्व्यवहार एवं तानाशाही रैवये का आरोप लगाकर बहिष्कार कर दिया। लोनी नगरपालिका में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान चैयरमेन रंजीता धामा लगभग 2 घंटे देरी से पहुंची जिसपर सभासदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चैयरमेन को लोनी के विकास को लेकर गम्भीर होना चाहिए। इसपर चैयरमेन रंजीता धामा ने सभासदों से कहा आप लोग यहां से जा सकते हो। इसके बाद सभी दल के सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया और काफी देर इंतजार करने के बाद भी चैयरमेन द्वारा बैठक के लिए नहीं बुलाये जाने पर बोर्ड बैठक रदद् हो गई। नगरपालिका एक्ट के अनुसार प्रतिमाह बोर्ड बैठक हुई चाहिए और विशेष प्रतिस्थिति में बोर्ड बैठक 60 दिन में होना चाहिए लेकिन लोनी नगरपालिका की बैठक को 6 माह से भी अधिक हो चुके है। ऐसे में लोनी में विकास कार्यों का अवरुद्ध होना स्वाभाविक है।
बोर्ड बैठक के बाद नगर अध्यक्ष लोकदल एवं सभासद अफजालखान ने कहा चैयरमेन द्वारा बोर्ड बैठक को गंभीरता से नहीं लिया गया। इनके द्वारा सभासदों को इंतजार करवाया गया जबकि सभी सभासद अपने-अपने वार्ड के विकास से जुड़ें कार्यों और समास्याओं पर चर्चा करना चाहते थे। 8 महीने से बोर्ड बैठक नहीं हुई है इस संबन्ध में जब चैयरमेन से सवाल किया गया तो उन्होंने सभासदों से दुर्व्यवहार किया और बैठक से बाहर जाने को कहा। यह सभी सभासदों का अपमान है इस संबध में सभी सभसाद जो निर्णय लेंगे मैं उनके साथ हूं क्योंकि यह विषय लोनी के विकास से जुड़ा है।
वहीं सभासद दल के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने कहा लोनी नगरपालिका के विकास कार्यों से चैयरमेन का कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए जो बैठक सबको साथ लेकर जनता के हित में विकास कार्यों को स्वीकृति देने के लिए था उसे चैयरमेन ने अपने हिटलर शाही रवैये के कारण पूरा नहीं होने दिया इसके पीछे बिना बोर्ड बैठक किये इनके द्वारा किया जा रहा भुगतान है जिसमें भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की बू आ रही है। इनकी हिटलरशाही से लोनी का विकास पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। इस पूरे मामले से जिलाधिकारी को अवगर कराया जाएगा किस प्रकार लोनी के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है और नगरपालिका के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चैयरमेन की वित्तीय पावर सीज करने की मांग की जाए।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें