गीतांजली फाउंडेशन ने अवेयरनेस ड्राइव कर चलाया अनूठा अभियान: दीवाली पर 50 हजार लोगों तक पहुचाएंगे मदद ( Gitanjali Foundation launched a unique campaign through awareness drive: will help 50 thousand people on Diwali)
10/07/2024
0
मथुरा: गीतांजली फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अवेयरनेस ड्राइव की जा रही है। जिसके माध्यम से शहरवासियों के बीच घरो में उपयोग में न आ रहे सामान को फेकने की बजाय उसे गीतांजली फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाने के लिए जागरूकता फैलाई गई साथ ही इस अवेयरनेस ड्राइव के माध्यम से गीतांजली फाउंडेशन के आने वाले दीवाली मिशन अबकी बार 50 हजार पार 50K के बारे में भी जानकारी दी गई। जिससे कई सदस्य वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़कर मदद के लिए आगे आए तो कई शहरवासियों ने इस दीवाली अपने उपयोग में न आ रहे सामान को फेंकने या कबाड़ में देने की बजाय गीतांजली फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंद परिवारों तक पहुँचाने का संकल्प लिया। गीतांजली फाउंडेशन एक ऑनलाइन निशुल्क प्लेटफॉर्म है।
जिसकी मदद से घरो में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फनीर्चर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 24 अक्टूबर 2018 में कई गई, जिससे अब तक सेवा कार्य कर 4 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुँचाई जा चुकी है एवं 35 हजार से ज्यादा मथुरावासी इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके है। इस प्लेटफॉर्म से 700 से ज्यादा वॉलिंटियर्स जुड़े हुए है जो अपना समय देकर सहयोग करते है गीतांजली फाउंडेशन की पारदर्शिता से कार्य करने की वजह से मथुरा के साथ साथ विदेशो से भी लोग सामान डोनेट कर रहे हैं गीतांजली फाउंडेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ एक फ़ोन कॉल पर या सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट डालने पर सामान डोनेट कर सकता है फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा रिक्वेस्ट मिलने पर घर जाकर वह सामान कलेक्ट किया जाता है और फिर उसे फिल्टर कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है।
आप भी जुड़ सकते है संस्था के दीपावली मिशन से अबकी बार 50 हजार पार:
आप भी अपने उपयोग में आ रहे सामान को डोनेट करके या वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़कर इस सेवा कार्यो से जुड़ सकते है। जिसके लिए आप संस्था के हेल्पलाइन नम्बर 9634219998 पर सम्पर्क कर सकते है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें