लोनी । डी एल एफ अंकुर विहार c1 पार्क में आयोजित कार्यक्रम तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर दिव्यांग आयोग की विचार गोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एडवोकेट धर्म सिंह जाटव ने प्रिया लक्ष्मी आहूजा को जिला गाज़ियाबाद की जिला संयोजिका नियुक्त किया। राज्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ा सौभाग्यशाली दिन है आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की सपथ ले रहे है। जो कि एक अपने आप मे ऐतिहासिक है। गाज़ियाबाद से सांसद अतुल गर्ग को भी उन्होंने जीत की बधाई दी। और कहा कि अतुल गर्ग सांसद गाज़ियाबाद के विकास को एक नया आयाम देंगे।
उन्होने कहा कि मैंने एक नशा मुक्ति का अभियान चलाया हुआ है। और आप सभी यँहा उपस्थित देवतुल्य जनता को उसमें मेरा साथ देना है। आप 10 लोगो को बताए कि नशा घर का नाश कर देता है इसलिए नशे से दूर रहे इसी तरह से हम समूचे उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी एल एफ अंकुर विहार से पार्षद राम निवास त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राज्यमंत्री धर्म सिंह जाटव । और बागपत के जिला पंचायत अध्यक्ष जयकिशोर । कार्यक्रम का संचालन विस्तारक वरदान ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे सचिन जांगडा जिला संयोजक ओबीसी भाजपा गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश के संयोजक सद्भावना मंच शाहनवाज मंसूरी ।
प्रिय लक्ष्मी ने वहां उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। और मंत्री का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने मुझ जैसी साधारण कार्यकर्ता को जिला संयोजिका बनाकर उत्तर प्रदेश में महिला शक्ति को सशक्त, मजबूत बनाने में सहयोग किया। मैं आप सभी को एव मंत्री को आश्वस्त करती हूँ कि मैं अपनी पूरी मेहनत ईमानदारी के साथ अपना दायित्व का निर्वाह करूंगी। कार्यक्रम में एडवोकेट राजीव गुर्जर जिला महामंत्री ओबीसी गाज़ियाबाद, रवि धामा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ओबीसी, नेहा शर्मा निर्मेश जिला मंत्री भाजपा,पूर्व पार्षद प्रत्याशी गयासुद्दीन, शिवम कुमार भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष एस सी मोर्चा, संदीप सैनी जिला कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी गाज़ियाबाद, कुलदीप आहूजा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।