बच्चे के नाम करण संस्कार के साथ शादी की तीसरी वर्ष गांठ को बड़े धूम धाम से मनाया (The third wedding anniversary was celebrated with great pomp and show along with the child's naming ceremony.)
5/10/2024
1 minute read
0
लोनी ( प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा) कृष्ण विहार के भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला कार्यालय प्रभारी गाजियाबाद जय प्रकाश प्रजापति आत्मीय इंटरप्राइजेज, स्वामीनारायण स्वीट्स स्वामीनारायण धूप, एवं स्वामीनारायण प्रॉपर्टीज़ ने अपने पोते के नाम करण संस्कार और पुत्र एवं पुत्र वधू के वैवाहिक जीवन की तीसरी वर्ष गांठ पर शानदार पार्टी का आयोजन किया।
जिसमें भाजपा नेता डॉक्टर सुरेंद्र सिंह एडवोकेट परशुराम मंडल अध्यक्ष मांगेराम मावी वरिष्ठ समाज सेवी सुरेश मावी आरएसएस पदाधिकारी मोनू मावी ऑल इंडिया क्राइम रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग पत्रकार अनूप शर्मा अनिल गुप्ता दीपांशु महेश्वरी मदन लाल मनीष मावी धर्मेश गुप्ता अमित प्रजापति हिंदू रक्षा दल हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष शाहदरा सज्जन सिंह आदि अन्य क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्तियों ने पहुंच कर आशीर्वाद दिया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें