पैसे ना देने पर किया मां व भाई का कत्ल ( Mother and brother murdered for not giving money)
5/08/2024
2 minute read
0
लोनी। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, दिनांक 08.05.2024
थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा डबल मर्डर माँ एव बेटे की हत्या करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार । कब्जे से चारपाई का लकड़ी का पाए ( आलाकत्ल) बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.05.2024 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि गली न० 10 गुलाब वाटिका थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर में डबल मर्डर (माँ एव बेटे ) की हत्या कर दी गयी है। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुलाया गया | मृतिका महिला यशोदा के पुत्र तथा मृतक बिजेंद्र उर्फ लाला के भाई आकाश पुत्र हरिनारायण नि० गली न० 10 गुलाब वाटिका थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में टीम गठित की गयी। जिसके क्रम में दिनांक 08.05.2024 को थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा समय करीब 17.00 बजे डबल मर्डर की घटना कारित करने वाले अभियुक्त मृतिका के पुत्र तथा मृतक के सगे भाई धर्मेन्द्र पुत्र हरिनारायण नि० गली न० 10 गुलाब वाटिका थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र 45 वर्ष को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त धर्मेन्द्र ने बताया कि उसके ऊपर करीब डेढ़ लाख रूपये का कर्जा था मैंने 03 दिन पहले अपनी माँ से पैसे मांगे थे तो मेरी माँ ने मुझे पैसे देने से मना कर दिया था | जिस बात से मैं कुंठित था। मेरी माँ मेरे भाइयों की तरफदारी करती थी उन्ही को पैसे देती थी मुझे एक भी पैसे की मदद नहीं करती थी। कल रात को मैंने शराब पी उसके बाद मैं अपने घर की छत से चारपाई का लकड़ी का पाया उठकर लाया और घर मे प्रथम तल पर माँ के कमरे में जाकर बेड पर सो रहे भाई तथा माँ के सिर पर लकड़ी के पाए से कई प्रहार किये और फिर छत से ही लकड़ी के पाए को बराबर में खाली प्लाट में फेक दिया। और नहा कर अपने कमरे में जाकर सो गया ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें