थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने फर्जी चैनल चलाने वाले केवल ऑपरेटर पर छापेमारी कर किया धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत( Loni Border police station raided the operator running the fake channel and registered a case under section 420)
4/07/2024
0
लोनी। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के आर्य नगर की हैं जहां सोनी TV के फिल्ड ऑफिसर जुगनू चितारा एंव थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की सहायता से आर्य नगर मे केबल ऑपरेटर नाजिम खान एंव नज़ाकत अली के यहाँ छापेमारी की, आपको बता दें छापेमारी में ऑपरेटिंग सेंटर मे कुछ ऐसे उपकरण मिले हैं जिनसे चैनलों को पायरेसी की जाती है यह खबर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र की है। जहां सोनी TV के फिल्ड ऑफिसर जुगनू चितारा एंव थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की सहायता से आर्य नगर मे केबल ऑपरेटर नाजिम खान एंव नज़ाकत अली के यहाँ छापेमारी की,आपको बता दें छापेमारी में ऑपरेटिंग सेंटर मे कुछ ऐसे उपकरण मिले हैं।
जिनसे चैनलों को पायरेसी की जाती है। यही नहीं फिर ऑफिसर जुगनू चितारा द्वारा बताया गया कि यह खेल लगभग पिछले 2 सालों से चल रहा है जिसकी शिकायत लगातार कंपनी कर रही थी और आज सोनी टीवी के कार्यकर्ता एवं पुलिस द्वारा छापेमारी की गई ।आपको बता दे देश में पायरेसी करने वालों पर एक खुला तमाचा था और ऐसी कार्रवाई देश में होनी भी चाहिए । बातचीत के दौरान सोनी टीवी के फील्ड ऑफिसर जुगनू चितारा द्वारा बताया गया कि यह खेल लगभग पिछले 2-3 सालों से चल रहा है जिसकी शिकायत लगातार कंपनी कर रही थी। मगर केबल ऑपरेटर के यहां हर बार ऑफिस का ताला लगा देता था। कंपनी के कर्मचारी वापस लौट जाते थे।
जिसमे आज सोनी टीवी के कर्मचारी व अधिकारी एवं पुलिस द्वारा छापेमारी की गई । जोकि देश में पायरेसी करने वालों पर एक खुला तमाचा था और ऐसी कार्यवाही देश पायरेसी में होनी चाहिए , क्योंकि लगातार यह केवल ऑपरेटर कंपनी के साथ तो धोखाधड़ी करते ही हैं साथ ही साथ देश की जनता व सरकार को भी टैक्स चोरी कर मोटा घाटा पहुंचा रहे है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें