सेवा ही मेरा कर्म सेवा ही मेरा धर्म को सही मायने में जमीन पर साकार करने के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भाजपा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी को किया सम्मानित ।(Loni MLA Nand Kishore Gurjar and BJP District President Satpal Pradhan honored Vijendra Tyagi, President of Sahyog Foundation, for truly realizing the principle of service is my duty, service is my religion on the ground)

0


लोनी। सीसीसीएस विधा मंदिर इंटर कालेज में सामाजिक संगठनों के शक्ति वंदन कार्यक्रम में सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी और उनकी पूरी टीम को लोनी समेत एनसीआर और देश के विभिन्न प्रदेशों में देश की सरहदों के पहरेदारों को 10 बार रक्तदान शिविर सरहदों के पहरेदारों का मनोबल बढ़ाने के लिए पिछले 10 वर्षो से अलग अलग बॉर्डर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा ले जाकर उनका मनोबल बढ़ाने , फ्री कम्प्यूटर कोर्स,महिला शशक्तिकरण के तहत स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम,शिक्षा के क्षेत्र फ्री कम्प्यूटर कोर्स,निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा,कोरोना के समय मुफ्त राशन वितरण,निशुल्क होम्योपैथी आर्सेनिक एलबम 30 लोनी के लगभग 1लाख घरों में वितरण के साथ साथ क्षेत्र में पिछले लगभग 10 वर्षो से 150 स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप, पर्यावरण को लेकर जागरूक करना बस स्टैंड अस्पताल और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कर उनका संरक्षण करने के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भाजपा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की उत्साहवर्धन करने पर सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top