इससे पहले कुछ अहम, शिनाखत या तमिल जैसे फ़ारसी या उर्दू के शब्दों का प्रयोग दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर या दुसरे काम में किया जाता रहा है।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने उर्दू या फ़ारसी के कठिन शब्दों के स्थान पर हिंदी व अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग करने का एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है।जिससे जन साधारण को पुलिस प्राथमिकी या उसके किसी काम को समझने आसनी हो।