लोनी। खनन माफिया मा. यमुना का सीना छलनी करके चला रहे है खनन||एनजीटी और खनन डिपार्टमेंट के नियमों और आदेशों का खुलेआम खनन माफिया उल्लंघन कर रहे है। पचायरा साइट-1 और 2 समेत कुल 4 स्थानों पर अवैध खनन कर सीधे मुख्यमंत्री को चुनोती है। बड़ी बड़ी मशीनें लगाकर खनन में एनजीटी के कानून का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है।। नियम है कि मोरंग खंड का अधिकृत क्षेत्र है तब भी अगर खनन करने पर पानी निकल आए तो वहां पर खनन नहीं किया जा सकता है। किसी भी दशा में पट्टा के बाहर खनन नहीं कर सकते हैं। हर हाल में खनन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे चलने चाहिए और उसका रिकॉर्ड भी मौजूद रहना चाहिए। इस तरह के मानकों और नियमों का उल्लंघन हो रहा है। दोस्तो खनिज विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है। इन खनन माफियाओं से नदी का पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और कृषि भी प्रभावित होगी। मोरंग खंड पर नदी की जलधारा को रोककर उस पर रास्ता बनाया गया है और पोकलैंड मशीनों से नदी के पानी के भीतर से 24 घंटे मोरंग खुलेआम निकाली जा रही है और ओवरलोडिंग ट्रक लोनी के बीच में से निकल्टर है। जो एनजीटी के नियमों के विरुद्ध है। विभाग के लोग मोरंग की खदान पर हो रही अनियमितता को अनदेखा कर रहे हैं*।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSGHAZIABAD
गाजियाबाद सीट से महिलाओं की पहली पसंद बनी पूनम चौधरी ( Poonam Chaudhary became the first choice of women from Ghaziabad seat)
गाजियाबाद विधानसभा 56 से हिन्दू रक्षा दल प्रत्याशी पूनम चौधरी महिलाओं की पहली पसंद बन चुकी है जिसका प्रम…
11/13/20240