लोनी: मंगलवार 14 फरवरी 2023 को संत आशाराम बापू द्वारा प्रेरित- श्री योग वेदांत सेवा समिति लोनी द्वारा मातृ-पितृ आचार्य पूजन दिवस सी सी एस इंटर कॉलेज बेहटा लोनी में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेंद्र वाल्मीकि ने अभिभावक एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश पाश्चात्य कल्चर से निकलकर जहां वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इस दिवस यानी कि 14 फरवरी को मातृ पितृ आचार्य पूजन दिवस के रूप में मना रहा है यह दृश्य देखकर भावविभोर में हुआ एवं इस आयोजन के प्रेरणा स्रोत भारत के संत आसाराम बापू एवं उनकी श्री योग वेदांत सेवा समिति को मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति की इस परंपरा को पूरे विश्व में फैलाने का कार्य किया है और अवसर पर सीसीएस इंटर कॉलेज के चेयर पर्सन राजकुमार चौधरी ने कहा कि मैं श्री योग वेदांत सेवा समिति का आभारी रहूंगा कि उन्होंने आज हमारे इंटर कॉलेज में आकर एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया जो के माता-पिता एवं आचार्यों का पूजन दिवस मनाने का कार्य किया इस कार्य से बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न होंगे, भाजपा नेता संजीव शर्मा ने कहा इस कार्यक्रम को प्रत्येक स्कूल इंटर कॉलेज शिक्षक संस्थाओं में मनाने का भी आग्रह किया एवं बालक बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए माता-पिता का सम्मान करने की सीख दी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आदर सत्कार श्रद्धा से परिपूर्ण धूप दीप से आरती उतार कर भगवान गणेश की तरह अपने माता-पिता शिव पार्वती की परिक्रमा करते हुए भाव विभोर कर देने वाला पूजन दृश्य को देखकर वहां उपस्थित बालक बालिकाएं एवं माता-पिता की भाव से आंखें भर आई! इस अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारी श्री ओमबीर भारद्वाज , नरेश वर्मा , कैलाश शर्मा , अशोक इंदर सेन , सत्येंद्र शर्मा , विजय सेन रवि कुमार , श्रवण चंदेल , भूपेंद्र चौधरी , जितेंद्र गुप्ता , मामराज प्रधान , गौरी शंकर पांडे पंडित संजीव शर्मा रिंकू खटीक बहन हेमलता कुसुम लता एवं सीसीएस इंटर कॉलेज के चेयर पर्सन राजकुमार चौधरी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य शीतल चौधरी सहयोगी सविता , रुचि आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और घायलों को शीघ्र राहत…
8/20/20250