KJHTEJ
लोनी (Loni)। रविवार दिनांक 08/05/2022 को लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी के विभिन्न वार्डो मे विकास कार्यों के नारियल फोड़कर उद्घाटन किये ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का कॉलोनी वासियों ने ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
सर्वप्रथम गुलाब वाटिका वार्ड नं 37 मे लगभग 48 लाख रूपये की लागत से गलियों मे इंटरलाकिंग टाइल्स व नालियों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।
2:- वार्ड नं 30 बाग राणप मे 15 लाख रूपये की लागत से गलियों का इंटरलाकिंग टाइल्स व नालियों के निर्माण कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।
3:- वार्ड 29 मे लाखों रूपये की लागत से गलियों का इंटरलाकिंग टाइल्स व नालियों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने जोरदार स्वागत करने के लिये सभी कालोनी वासियों का आभार प्रकट किया तथा सभी को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले दिनों हुये करोडों रूपये की लागत से लोनी नगरपालिका की विभिन्न कालोनियों मे जो विकास कार्यों के लिये टेंडर जारी किये गये थे उनका निर्माण कार्य आज से शुरू कराये जा रहे हैं जल्द ही सभी जगहों पर कार्य शुरु हो जायेंगे एवं लोनी मे विकास कार्यों मे तेजी आयेगी सभी कार्यो मे ठेकेदार को अच्छा मटैरियल लगाने के लिये आदेश किये गये हैं तथा नगरपालिका के संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों मे गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिये आदेश जारी किये गये हैं एवं समय-समय पर मै खुद भी औचक निरीक्षण किया करूंगी जिससे कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो तथा आम जन को विकास कार्यों का लाभ अधिक लंबे समय तक मिलता रहे ।
सभी कार्य शासन की मंशा के अनुसार उच्च गुणवत्ता के साथ कराये जायेंगे ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने नाईपुरा व सरस्वती विहार कालोनी की कई गलियों का भी दौरा किया तथा जनता के बीच पँहुचकर उनकी समस्याओं को पूछा तथा जल्द ही उनकी समस्याओं का भी निराकरण करने का आश्वासन लोनी की जनता को दिया ।
कालोनी वासियों ने रंजीता धामा व मनोज धामा जिंदाबाद के नारे लगाकर उनकी कालोनियों मे विकास कार्य कराये जाने पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर सभासद सतीश जैन, याकीन अली, दिनेश शर्मा, लोकेश कुमार, सद्दाम, आशु, नदीम, राकेश गुरूजी, जयावती, मोहनीशा, रशीदा बेगम, कैलाश देवी, मीना देवी, राजकुमार, अजय जैन, वीरेन्द्र जैन, नितिन डागर, विपिन डागर, सोहेल सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।