हिन्दू रक्षा दल की विजयोत्सव यात्रा में दिखा शानदार अनुशासन व मजबूत शक्ति प्रदर्शन (Excellent discipline and strong display of power was seen in the Vijayotsav Yatra of Hindu Raksha Dal)
4/21/2024
0
लोनी। पिछले कई वर्षों से हिन्दू रक्षा दल परम्परागत रूप से हनुमान जन्मोउत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभा यात्रा के रूप में मनाते है इस बार यात्रा श्री राम मंदिर निर्माण विजयोत्सव के रूप में निकाली गई। जो कि 100 फूटा बिजली घर पर लोनी की दर्जनों कालोनियों से टोली बनाकर कार्यकर्ता एकत्रित होकर 2 नम्बर होते हुए लोनी तिराहे पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए सीधा शिव धाम दौलत नगर पहुचकर समापन किया।
यात्रा कई किलोमीटर तक लंबी होने के साथ साथ अनुशासित व हजारो की संख्या भी नजर आई, यात्रा में बेहद मनमोहक दर्शय रहे जिसमे उज्जैन मध्यप्रदेश से बुलाए गए कलाकारों का प्रदर्शन, व बाहुबली हनुमान जी झांकी, सबसे मनमोहक दर्शय कृत्रिम भगवा बादल बनाकर हजारो की संख्या में हनुमान चालीसा राम नाम का पाठ किया जो कि अपने आप मे अदभुद दर्शय था। मानो साक्षात हनुमान जी का आगमन हो गया हो, और पुष्प वर्षा की बात की जाए तो शायद ही कभी लोनी में इस प्रकार की तकनीक का प्रयोग कर पुष्प वर्षा की गई हो। उधर आयोजक अमित प्रजापति से यात्रा का उधेश्य पूछा गया तो बताया गया कि हनुमान जन्मोउत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही विजयोत्सव यात्रा का सीधा सन्देश है 500 वर्षो के कठिन प्रशाश व अनेको बलिदान देने के बाद श्री राम लल्ला का भव्य मंदिर निर्माण उपलक्ष्य में विजय का समय है विजयोत्सव बनाना हमारी पीढ़ियों के लिए गर्व की बात है,साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी का भी निर्वहन करने का समय है जिसमे हर सनातनी संकल्प ले कि भारत वर्ष में भविष्य में कोई मंदिर नही तोड़ा जाएगा यदि कोई आंख उठाकर देखे तो उसे मुहतोड़ जवाब दिया जाए। और यात्रा का उद्देश्य व मुख्य मांग में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराना है और हिंदुत्व को मजबूत करना है, फिर जानने पर पता चला कि यह शुरुवात 10 वर्ष पहले की गई थी जिसकी श्रखंला प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है और निरंतर जमीन स्तर पर की गई मेहनत ही है जो आज इतने अनुशासन व शक्ति प्रदर्शन से यात्रा को निकाला गया। उधर प्रशासन की चिंता बनी यात्रा को सुरक्षित समापन कराकर, चैन की सांस ली गई, बता दे कि पिछले कई दिनों से लगातार दल के पदाधिकारियों से लगातार उच्च अधिकारी यात्रा को लेकर सम्पर्क बनाए हुए थे, साथ ही यातायात पुलिस अधिकारियों ने भी समय पर मुस्तेदी दिखाते हुए यात्रा को लेकर एक दिन पूर्व ही एडवाइजरी जारी करते हुए यातायात की सारे मार्गो का डाइवर्जन कर दिया , सभी वाहनों को यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिया।
उधर मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैया व देश के जाने माने पिता पुत्र की जोड़ी हरि शंकर जैन, विष्णु शंकर जैन भी रहे जो कि अधिवक्ता श्री राम जन्मभूमि में निर्णायक भूमिका में रहे व हाल ही में ज्ञानवयापी सम्बंधित सभी तरह की पूर्ण लीगल कार्यवाही देख रहे है व जय भगवान गोयल जी हिन्दू हित रक्षक अध्यक्ष यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट भी मौजूद रहे सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में हिन्दू राष्ट्र की मांग के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं को सदैव सनातन के लिए खड़े होने की अपील करते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया उचित और सुरक्षित व्यवस्था के साथ यात्रा को सफल बनाने के लिए। और यात्रा को एतिहाशिक बनाने के लिए सभी लोनी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए अपना आशीर्वाद दिया, और विष्णु जैन ने बताया कैसे हिंदुत्व के प्रति कैसे कार्य करना है और सनातन संस्कृति का उत्थान ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर दिल्ली एन सी आर (नोएडा,बुलंदशहर, उत्तराखंड, बदांयू, मेरठ, उत्तराखंड, दिल्ली आदि सभी स्थानों से सेकड़ो लोग सम्मिलित रहे। जिसमे लोनी का संत समाज समस्त समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। इस शुभावसर पर लोनी वासियो ने मुख्य मार्गो पर जल पान की उचित व्यवस्था जगह जगह की हुई थी, व लोनी व्यापारी भी यात्रा के स्वागत में सम्मिलित रहे।
इस मौके पर यात्रा के प्रमुख स्वयंसेवक के रूप में संजीव जंगाला व नितिन प्रजापति, ,अविनाश वर्मा अंकित कुशवाहा,हिमांशु वर्मा,सुरेंदर भैया, मुख्य कार्यकरणी, सुधीर बघेल मुख्य यात्रा सयोजक व टोली सयोजक ,श्रवण चंदेल, दीपक पीलवान, सुमित सूद,विनोद प्रजापति, सौराज सैन, सन्नी राठौर ,सुरेश , मनीष , गौरव धनकड़, सतेंद्र माथुर, विनय, अमित , सुशील प्रजापति, बिजेंद्र कश्यप, वेद प्रकाश, मनीष , हरीश , राहुल कौशिक, नीरज कश्यप, मोहित, नीरज, विशाल शाह, जोनी प्रजापति, सोनू सैन, विजय, आकाश, विक्की, संजय नेता , सुनील, सागर प्रजापति , शोबित, हेमकर मिश्रा, ध्रुव हिन्दू, पारस कांगड़ा, मनोज प्रजापति, अमित सुक्रलिया, राजेश, मोहित प्रजापति, मोहित चन्दरवंशी, रवि, पंकज , विकाश , अशोक जी, राहुल भारद्वाज, गौरव भटनागर, सौरव बजरंगी,विक्की, दीपक , जितेंद्र पार्चा,नीरज लोहरा, अरविंद राज, बंटी चंदेल, प्रदीप शर्मा, प्रदीप प्रजापति,कमल , प्रदीप , ललित , शिवम, मनोज ठाकुर, अक्षय यादव, मोहित, रवि, अजय, दुर्गा , राहुल, संतोष ,सन्नी गहलोत, ललित राणा, अभिषेक, तुलसी कश्यप, गौरव ठाकुर, गौरव, अनिल स्वामी, दोजी राम,राजा कोहली, सचिन, प्रमोद, दयाराम, संदीप यादव, ललित जी आदि के साथ हजारो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें