हर मंगलवार को होगा लोनी के हरि हर मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ रवि धामा ( Hanuman Chalisa will be recited every Tuesday in Hari Har Mandir of Loni, Ravi Dhama)
11/15/2023
0
लोनी(प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)। लक्ष्मी गार्डन स्थित श्री हरि हर मन्दिर में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाता है। जैसा कि आप सभी को ज्ञात हो कि पिछले मंगलवार से रवि धामा ( मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा ) द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ इस मंदिर में हनुमान चालीसा का आयोजन शुरू किया गया था। रवि धामा ने बताया अब धीरे धीरे जैसे ही सभी को ज्ञात हो रहा है कि हरिहर मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ होता हैं तो स्वयं छोटे छोटे बच्चे बढ़ चढ़कर चालीसा में शामिल हो रहे है जिन्हें पूरी हनुमान चालीसा बगैर देखे स्मरण है और हमे पूर्ण आशा है कि यह संख्या हर मंगलवार को भगवान बजरंगबली के आशीर्वाद से और बढ़ेगी। इस संसार मे जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा हैं वो सब हनुमान चालीसा पढ़कर समाप्त हो जाती है और हर मनुष्य को अपने दैनिक जीवन मे प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए जिससे कि हमे बजरंगबली जी एवँ सभी संतो का आशीर्वाद प्राप्त हो सके और उनकी टीम ने निश्चय किया है कि स्नातन धर्म प्रेमियों एवं बजरंगबली भक्तगणों के तत्वावधान में अब हर मंगलवार को चालीसा का पाठ किया जाएगा।
वंही उनके साथ युवां हिन्दू वाहिनी के लोनी नगर अध्यक्ष शिवम कुमार जी ने सभी स्नातन प्रेमियों से अपील की है कि हर मंगलवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरि हर मन्दिर पहुँचे और हनुमान चालीसा के पाठ का आनन्द ले। हनुमान चालीसा हर मंगलवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होती है शिवम कुमार जी ने बताया कि मनुष्य के जीवन मे जितनी भी समस्या उत्पन्न होती है। वे सब चालीस का पाठ पढ़कर भगवान बजरंगबली के आशीर्वाद मात्र से ही समाप्त हो जाती है और इस जीवनरूपी संसार मे सभी दुःख, भय, कष्ट दूर हो जाते है। हनुमान चालीसा में रमेश पाल, अरुण कुमार, अनुज, अमन, विवेक कुमार, पिन्टू, मनीष, रौनक गुननु सहित कॉलोनी के दर्जनों भक्तगण शामिल रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें