कैश लूट की घटना करने वाले 6 शातिर लूटेरे गिरफ्तार,पुलिस ने किया खुलासा (6 vicious robbers arrested for cash robbery, police revealed)
11/14/2023
0
लोनी। (प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)। थाना लोनी बोर्डर पलिस द्वारा कैश लूट की घटना करने वाले 06 शातिर लटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से
लूट के 01 लाख 60 हजार रुपये, घटना में प्रयक्त एक मोटर साइकिल, दो तमंचे, चार जिन्दा कारतस व चोरी की अन्य दो मोटर साइकिल बरामद की है।
एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया की थाना लोनी बोर्डर पर महेन्द्र यादव ने तहरीर दी कि स्कूटी व मोटर साइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिसमें चार लाख पचास हजार रुपये थे छीनकर भाग गये है। थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा तत्काल सुसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। स्वाट टीम ग्रागीण जोन व थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मैनुअल इनपुट के माध्यम से घटना का सफल अनावरण कर 11 नवम्बर को चेकिंग के दौरान अभियुक्त योगेश को पुलिस मुठभेड के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से लूटे गये रुपयों में से 20 हजार रुपये तथा एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व घटना में प्रयुत स्कूटी बरामद हुआ। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसके सात सह अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। मंगलवार को स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कैश लूट की घटना करने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लूटे गये एक लाख 60 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो तमंचे, चार जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अन्य चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद हुयी है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मन्थन कुमार उर्फ यश ने बताया कि मेरे दोस्त करन उर्फ बाबा ने मुझे सूचना दी थी कि सोमवार के दिन सतोष टिम्बर स्टोर इन्द्रापुरी पर कैश कलेक्शन के लिये एक आदमी दिल्ली से आता है एवं दुकानदारो से कई लाखो रूपये कैश कलेक्शन करके ले जाता है, यदि कैश को ले जाते समय कही रास्ते में उससे छीन लिये जाये तो हम लोगो का अच्छा खासा काम चल सकता है। मैने, करन उर्फ बाबा से पूछा कि तुम्हे कैसे पता लगा है तब करन ने मुझे बताया कि कुनाल नाम का लडका मेरा दोस्त है जो संतोष टिम्बर के यहाँ अपने छोटे हाथी से ग्राहको का सामान ले जाने का काम करता था तथा यह भी बताया था कि जो व्यक्ति रूपये कलेक्शन के लिये आता है व कलेक्शन हुए रूपयो को बैग में रखकर ले जाता है उसका प्रत्येक सोमवार को दो से तीन बजे दोपहर के समय सतोष टिम्बर के यहाँ आना निश्चित है। मैंने अपने दोस्त योगेश को बात बताई तो योगेश ने करन कापड, सचिन यादव व मयक को बताकर बुलाया था मयंक ने अपने दोस्त अमन को बुलाया था हम सभी को उस व्यक्ति व स्कूटी के नम्बर की पहचान कुनाल व मेरे दोस्त करन उर्फ बाबा ने कराई थी।
हम लोग समय समय पर रैकी करते रहते थे परन्तु पुलिस की चैकिंग के कारण मौका नही लग पाया था। 6 नवम्बर को मैं, योगेश, करन कापड, सचिन यादव, मयंक सक्सेना व अमन एक जगह इकट्टे हुए थे हम लोगो ने एक जगह इकट्ठे होकर सलाह की कि आज फिर संतोष टिम्बर वाले के यहाँ दो से तीन बजे के करीब स्कूटी से कैश कलेक्शन करने वाला व्यक्ति कैश कलेक्शन के लिये आने वाला होगा आज हम लोगों को पूरा काम कर लेना है। हम लोग पहले ही संतोष टिम्बर के पास जाकर थोड़ी दूरी पर रैकी करने लगे थे
जिस समय वह वह व्यक्ति कैश कलेक्शन करने के बाद अपनी स्कूटी से संतोष टिम्बर स्टोर इन्द्रापुरी से पीडू बैग को पीठ पर टांगकर सहारनपुर दिल्ली रोड से गोल चक्कर दिल्ली की तरफ चला तो स्कूटी पर मै,सचिन व मयंक थे जिसे सचिन चला रहा था मयंक बीच में व में पीछे बैठा था व मोटर साइकिल स्पलैण्डर पर योगेश, अमन व करन कापड थे जिसे अमन चला रहा था योगेश बीच में व करन पीछे बैता था हम लोगो ने उस व्यक्ति का पीछा करके मौका पाकर जौहरी एक्लेव मैट्रो स्टेशन के पास ही अपनी स्कूटी व मोटर साइकिल से उतरकर योगेश व करन कापड, मयक व मैने पिड्डू बैग छीन लिया था तथा मौके से भाग गये थे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें