विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी को लिखा पत्र, कहा पालिका, देहात क्षेत्र समेत यमुना नदी के छठ घाटों पर सुनिश्चित की जाए साफ-सफाई, प्रकाश और जनसुविधा की व्यवस्था (MLA Nandkishore Gurjar wrote a letter to the District Magistrate, Executive Officer, saying that arrangements for cleanliness, lighting and public facilities should be ensured at the Chhath Ghats of Yamuna River including the municipality and rural areas.)
11/14/2023
0
लोनी। (प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा) विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी/जीडीए उपाध्यक्ष, लोनी नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर नगरपालिका के सभी वार्डो, देहात क्षेत्र और यमुना नदी के किनारे स्थित सभी छठ घाटों को 19 तारीख से शुरू हो रहे लोक आस्था के महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई, प्रकाश सहित जनसुविधा की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने को कहा है।
विधायक ने पत्र में कहा है कि लोनी नगरपालिका परिषद् के सभी वार्डो, देहात, यमुना नदी के घाटों पर लाखों श्रद्वालुगण छठ पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाते है इसलिए इन सभी घाटों को चिन्हित कर इनकी साफ-सफाई, उचित प्रकाश और जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही विधायक ने दिल्ली-लोनी बाॅर्डर स्थित यमुना नदी के किनारे भारी संख्या में छठ मनाने के लिए एकत्र होने वाले छठ व्रतधारियों के लिए विशेष तौर पर सभी जनसुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से गोाताखोरों एवं बोट पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था करने को कहा है जिससे क्षेत्र में बिना किसी असुुविधा के लोग भगवान सूर्य नारायण और छठी मैया की अराधना विधि-विधान से संपंन्न कर सकें।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें