प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा
लोनी।लोनी की थाना अंकुर विहार कॉलोनी के एमएम 78 बिल्डिंग के भूतल पर लगे मीटर बॉक्स में रात करीब 11:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग लगने पार्किग में खड़ी दो कार और दस बाइक जलकर राख हो गई। दमकल की कई गाड़ियों ने कई घंटे में आग पर काबू पाया। जिस बिल्डिंग में आग लगी है। वहां 13 फ्लैटों में से 10 फ्लैटों में परिवार के लोग मौजूद थे।
लोनी क्षेत्र की डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग आंख से लगभग एक दर्जन वाहन जलकर स्वाहा आग लगने का कारण रहा शार्ट सर्किट बिजली विभाग में सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंचे अधिकारी जनहानि की कोई खबर नहीं आग से बिल्डिंग को भी पहुंची क्षति बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों ने छत के रास्ते दूसरी बिल्डिंग पर कूदकर बचाई अपनी जान बिल्डिंग में आने जाने का रास्ता काफी संकरा पार्किंग क्षेत्र में भी बिल्डरों द्वारा लगातार बनाए जा रहे बिल्डिंगों में फ्लैट जीडीए के अधिकारियों द्वारा नहीं जाचा जाता गर्मी में बढ़ोतरी के साथ ही आगजनी की घटनाओं में भी हो रही बढ़ोतरी कुछ समय पहले क्षेत्र के ही लालबाग में लगी थी भीषण आग आग से 2 लोगों की हुई थी मौत उस बिल्डिंग में भी निकलने को नहीं था रास्ता निकलने वाले रास्ते पर भड़क चुकी थी आग डीएलएफ अंकुर विहार की एमएम 78 नंबर बिल्डिंग में भी निकलने के रास्ते पर भड़क चुकी थी आग।


