लोनी। मंगलवार 7-मार्च लोनी विधानसभा क्षेत्र के बंथला आदेश नगर चौक पर सहयोग इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एजूकेशन के प्रबंधक विजेन्द्र त्यागी द्वारा कंप्यूटर कोर्स कर रहे बच्चो को निशुल्क बैग,बुक और आई कार्ड देकर एक नई पहल शिक्षा के क्षेत्र में शुरू की जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार क्षेत्र और संस्थान का नाम रोशन करे इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि आने वाले समय में संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो को स्वरोजगार के साथ साथ उनकी स्थाई या अस्थाई नौकरी के लिए सौ प्रतिशत प्रयास किया जायेगा जिससे वो भविष्य में अपनी पढ़ाई के साथ साथ परिवार का सहारा बन सके इस पहल से सभी को इस और कदम बढ़ाने की हम अपील करते ह
On the auspicious occasion of Holi, Sahyog Group of Education took a new initiative in the field by giving free bags, books and I-cards to the children doing computer education course Vijender Tyagi
3/07/2023
0
होली के पावन पर्व पर सहयोग ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने कंप्यूटर एजूकेशन का कोर्स कर रहे बच्चो को निशुल्क बैग,बुक और आई कार्ड देकर क्षेत्र में एक नई पहल की विजेन्द्र त्यागी
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें