गाजियाबाद । वीरवार दिनांक 2/03/2023 को हिंदू रक्षा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस को ज्ञापन सौंपा! जिला संयोजक सुमित सूद ने कमिश्नर साहब को अवगत कराया कराया की सेक्टर-9 इंदिरापुरम थाना गाजियाबाद में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशियो के विरुद्ध जांच करके कार्यवाही की जाएं पिछले कुछ सालों से इंदिरापुरम गाजियाबाद में झुग्गी बना कर अवैध रूप से रोहिंग्या वह बांग्लादेशी निवास कर रहे हैं इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है इन लोगों के द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग जगह अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है वह क्षेत्र के आम नागरिकों को इन लोगों से खतरा है एक सामाजिक संस्था द्वारा इन लोगों को फंड भी मुहैया कराया जा रहा है जिसके अनुरूप यह लोग रोज एक नई झुग्गी बना कर क्षेत्र में अराजकता फैला रहें है इन लोगो पर कानूनी रूप से लगाम लगाना बहुत ही आवश्यक हो गया है! कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की काफी लापरवाही सामने देखने को मिली है थाने के पीछे इतनी संख्या में झुग्गी बनाकर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इन रोहिंग्या व बांग्लादेशियो के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करे व इन लोगो के अवैध कब्जे को तत्काल ध्वस्त किया जाए। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहां वहां पर स्पेशल सर्चिंग जांच करवाई जाएगी यदि वहां पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या जांच में पाए जाते हैं तो उन्हें उनके देश डिपोर्ट कराया जाएगा! इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरभ शर्मा, अन्नू चौधरी महानगर संयोजक,सोनपाल प्रजापति, लोनी नगर प्रमुख सौरभ बजरंगी, दिनेश हिंदू गोरक्षा प्रमुख, रोहन, विपिन राजपूत, वरुण यादव, पंकज भाटी,अजय एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSLoni
नव समाज सत्याग्रह संस्था ने मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती बड़े धूमधाम के साथ((Nav Samaj Satyagraha organization celebrated Guru Govind Singh Jayanti with great pomp)
लोनी। नव समाज सत्याग्रह संस्था के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिवस के पावन अवसर पर किया गया विशाल भंडारा, इस अ…
1/11/20250