जनरल डॉ. वी.के. सिंह गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास खण्ड लोनी में सांसद आदर्श ग्राम शरिफाबाद राजपुर पहुंचे (General Dr. V.K. Singh reached MP Adarsh ​​village Sharifabad Rajpur in development block Loni of Ghaziabad parliamentary constituency)

0

लोनी। शनिवार  दिनांक 11 मार्च 2023 को गाजियाबाद के  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह  गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास खण्ड लोनी में सांसद आदर्श ग्राम शरिफाबाद राजपुर में आयोजित बैठक में उपस्थित हुए।
 इस बैठक के माध्यम से  सांसद  ने आदर्श ग्राम के विकासात्मक कार्यो की समीक्षा की और आगामी होने वाले विकास कार्यो के बारे में क्षेत्रवासियों को विस्तार से बताया। इस बैठक में समस्त ग्रामवासियों और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही। 
इस कार्यक्रम के माध्यम से  सांसद  जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं भी सुना ताकि उनका उचित निवारण किया जा सके। और  कहा की भाजपा सरकार का संकल्प है कि वह गांव को समृद्ध बनाये, सुसज्जित बनाये और सुविधाओं से परिपूर्ण करे और इसी उद्देश्य के साथ भाजपा की सरकार काम भी कर रही है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top