नोएडा -भारतीय किसान यूनियन (अ) का प्रांतीय किसान सम्मेलन आज नोएडा के सेक्टर 52 बरात घर में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अनिल मास्टर एवं संचालन शर्मा यादव ने किया किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी करतारशामिल हुए विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष बुलंदशहर जिला अध्यक्ष इटावा जिला अध्यक्ष आगरा जिला अध्यक्ष हापुर जिला अध्यक्ष मेरठ जिला अध्यक्ष बागपत आदि शामिल रहे !
प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (अ,)प्रदेश के अंदर आम जनमानस की समस्याओं और महंगाई आदि को लेकर हर महा पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर पंचायतों का आयोजन कर सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफाश करेगी ! कुछ चैनल तो केवल सरकार की योजनाओं का ही बखान करने में लगाए हुए हैं जनहित से उन्हें कोई मतलब नहीं है !
चौधरी करतार सिंह ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश में जहां गुंडई बलात्कार महंगाई बेरोजगारी शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर कोई कार्य/ चर्चा नहीं हो रही है प्रदेश में केवल धर्म और जाति की खाई पैदा की जा रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा !
जिला गौतम बुद्ध नगरअध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने कहा कि गौतम बुध नगर के अंदर 3-3 प्राधिकरण मिलकर किसानों का शोषण एवं उत्पीड़न कर रहे हैं प्राधिकरण के अधिकारी केवल जमीन बेचने में लगे हुए हैं किसानों के कार्य /लाभ समय से नहीं दिए जा रहे हैं इसे लेकर गौतम बुध नगर का किसान काफी नाराज है हर माह की एक निश्चित तिथि को प्राधिकरणो पर पंचायत कर आंदोलन किया जाएगा इसके साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फोन द्वारा प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित किया कहां की संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सभी पदाधिकारी लग जाय संगठन में जो निकम्मे और गुटबाजी वाले लोग शामिल हो गए हैं उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा किसी भी हालत में संगठन को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा !
पंचायत में आज मुख्य रूप से वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी करतार सिंह राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू पूर्व कमिश्नर सरजीत सिंह अशोक चौधरी धर्मवीर सिंह जिला अध्यक्ष इटावा संजय यादव जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बिन्नू आधाना जिला अध्यक्ष मेरठ पवन गुर्जर जिला अध्यक्ष बागपत हरीश गुर्जर जिला अध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष गाजियाबाद सौरव सेन करण वालिया सुमित सेन मेरठ युवा जिला अध्यक्ष नितिन कसाना मेरठ महानगर अध्यक्ष रविंद्र पार्षद धर्मवीर सिंह नेता पार्षद दल ललित गुर्जर आजाद खान धर्मवीर रविंदर तोमर सुरेश भाटी महेश प्रधान शैलेंद्र पुंडीर दीपक बच्चस मनीष शर्मा पंकज शर्मा यादव रमेश चंद सतीश कुमार श्याम सिंह मुकेश बीडीसी अनिल राणा जी विकास मावी अंकुर गुर्जर अनुज गुर्जर नितिन शर्मा संजय यादव प्रवीण शर्मा कृष्ण बंसल सौर्य बाबूराम फौजी श्याम सिंह चौधरी ठाकुर अरुण रावल विकास चौधरी सत्येंद्र विजेंद्र चौहान विक्रम चौहान पवन भारद्वाज ज्ञानेंद्र मनवीर बृजेश पुरुषोत्तम शर्मा आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।