फर्जी उप-निरीक्षक बनकर शादी व ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
12/21/2025
0
आजमगढ़।
जनपद में अपराध एवं धोखाधड़ी के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उप-निरीक्षक बनकर शादी करने तथा लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज़ अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 फर्जी पुलिस परिचय पत्र एवं उप-निरीक्षक की वर्दी बरामद की गई है।
फर्जी पहचान बनाकर रचता रहा ठगी का जाल
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त ने शादी एवं धन लाभ के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लिया। उसने खुद को कभी सिपाही तो कभी उप-निरीक्षक बताकर लोगों को भ्रमित किया। अभियुक्त द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र एवं पुलिस पहचान पत्र तैयार कराए गए थे, जिनका इस्तेमाल कर वह अपनी पहचान को असली साबित करता था।
सिपाही बताकर किया विवाह, परिवार को रखा अंधेरे में
अभियुक्त ने स्वयं को पुलिस विभाग में सिपाही बताकर विवाह किया। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष को गुमराह करते हुए यह दावा किया कि उसकी तैनाती प्रयागराज जनपद के थाना कर्नलगंज में है। पुलिस की वर्दी पहनकर वह न सिर्फ अपने परिवार बल्कि आसपास के लोगों को भी भरोसे में लेता रहा।
वर्दी की आड़ में करता था छल-कपट
अभियुक्त उप-निरीक्षक की वर्दी पहनकर आम लोगों के बीच पुलिसकर्मी के रूप में प्रस्तुत होता था और इसी भरोसे का फायदा उठाकर धन अर्जित करता था। वह वर्दी और फर्जी पहचान के दम पर समाज में रौब झाड़ता रहा, जिससे लोग आसानी से उसके झांसे में आ जाते थे।
पुलिस ने किया भंडाफोड़
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आजमगढ़ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसका पूरा फर्जीवाड़ा उजागर कर दिया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अभियुक्त ने अब तक कितने लोगों को ठगा है तथा उसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
कानूनी कार्रवाई जारी
अभियुक्त के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना एवं सरकारी पहचान का दुरुपयोग जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के जालसाज़ों के खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की अपील
आजमगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति की पुलिस पहचान, नियुक्ति या वर्दी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
— जालसाज़ों के खिलाफ अभियान जारी, कानून के आगे कोई नहीं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


