‘युवा सहकार सम्मेलन’ एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो–2025 का हुआ शुभारंभ
12/21/2025
0
आज लखनऊ में सहकारिता के क्षेत्र को नई दिशा देने वाले एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बना प्रदेश। विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘युवा सहकार सम्मेलन’ एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो–2025 का भव्य शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर सहकारिता विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों, स्टार्टअप्स, तकनीकी पहल और उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर सहकारिता क्षेत्र में हुए कार्यों को समर्पित एक विशेष पुस्तक का भी विधिवत विमोचन किया गया, जिसमें विभाग की प्रगति, योजनाओं और भविष्य की दिशा को रेखांकित किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारिता के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा विभिन्न सहकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। यह सम्मान उन सभी के लिए प्रेरणा बना, जो सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने में जुटे हैं।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ और ‘सहकार से आत्मनिर्भरता’ के विजन को रेखांकित करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे सहकारिता आंदोलन से जुड़कर न केवल अपने लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर सृजित करें, बल्कि प्रदेश की आर्थिक प्रगति और सामाजिक सशक्तिकरण में भी सक्रिय भूमिका निभाएं।
यह आयोजन सहकारिता के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने और उत्तर प्रदेश को सहकारी विकास का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


