खौफ का सफर खत्म: ₹1 लाख का इनामी शातिर अपराधी STF मुठभेड़ में ढेर
12/21/2025
0
सहारनपुर।
उत्तर प्रदेश में अपराध के विरुद्ध चल रहे सख्त अभियान के तहत एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 20/21 दिसंबर की रात्रि को एसटीएफ को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि जनपद सुल्तानपुर के हत्या के मुकदमे में वांछित एवं ₹1,00,000/- के इनामी अपराधी सिराज अहमद थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद है।
सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख अभियुक्त सिराज अहमद ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की।
दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में अभियुक्त गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
भारी मात्रा में अवैध असलहा व सामान बरामद
पुलिस द्वारा मृत अभियुक्त के कब्जे से
एक मोटरसाइकिल,
30 बोर व 32 बोर की दो पिस्टल,
भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस,
चार मोबाइल फोन,
एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
बरामद असलहों और कारतूसों से स्पष्ट है कि अभियुक्त किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
28 संगीन मुकदमों में था वांछित
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त सिराज अहमद एक कुख्यात एवं शातिर अपराधी था। उसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) सहित कुल 28 गंभीर आपराधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों व थानों में पंजीकृत थे। लंबे समय से वह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था और उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया था।
अपराध जगत में सक्रिय था नेटवर्क
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सिराज अहमद का आपराधिक नेटवर्क कई जनपदों तक फैला हुआ था। वह हत्या, वसूली और संगठित अपराध से जुड़े मामलों में सक्रिय था, जिससे आम जनमानस में भय का माहौल बना हुआ था।
एसटीएफ की कार्रवाई से अपराध पर बड़ा प्रहार
इस मुठभेड़ के साथ ही क्षेत्र में फैले खौफ का अंत हुआ है। एसटीएफ की इस निर्णायक कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों ने एसटीएफ टीम की साहसिक, सतर्क और पेशेवर कार्रवाई की सराहना की है।
प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


