खौफ का सफर खत्म: ₹50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
12/21/2025
0
बुलंदशहर।
जनपद में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 20/21 दिसंबर 2025 की रात्रि को थाना कोतवाली देहात एवं थाना गुलावठी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में ₹50,000/- के इनामी बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश आज़ाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (उम्र लगभग 35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृत बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मृत बदमाश एक शातिर अपराधी था, जो लूट एवं चोरी की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखंड सहित विभिन्न जनपदों में करीब 47 अभियोग दर्ज थे। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
इस मुठभेड़ के साथ ही क्षेत्र में वर्षों से फैले खौफ का अंत हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की साहसिक और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
— पुलिस का अपराध के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


