रेडिएंट पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह भव्य रूप से संपन्न
12/21/2025
0
गाजियाबाद। रेडिएंट पब्लिक स्कूल द्वारा दिनांक 20 दिसंबर को प्रीतम फार्म गोविंदपुरम गजप्रस्थ में वार्षिक समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, नाटक एवं गीत शामिल थे। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. विनीता त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविंद्र त्यागी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा की और इसके लिए प्रधानाध्यापिका डॉ विनीता त्यागी और उनके संपूर्ण स्टाफ को साधुवाद दिया ।
विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भारतीय , प्रदीप चौधरी , आशाराम त्यागी , पार्षद अमित डबास, गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान संयोजक संदीप त्यागी रसम, भाजपा नेता नीरज त्यागी , आशु पंडित , एड विनीत त्यागी, एड के जी शर्मा , मुकेश त्यागी, रजनीश त्यागी , राजीव त्यागी, शिव कुमार त्यागी , डॉ हिमानी त्यागी , शेखर त्यागी , दीपक त्यागी , रवींद्र त्यागी , राहुल त्यागी , मनोज गर्ग आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और भूरि भूरि प्रशंसा की ।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में अभिभावकों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


