मुठभेड़ में लूट की घटना का प्रयास करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
11/22/2025
0
संवाददाता गाज़ियाबाद। थाना कविनगर पुलिस टीम ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट की गंभीर घटना का प्रयास करने वाले एक शातिर अभियुक्त अमर पाल सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
---
घटना का विवरण
दिनांक 25.08.2025 को वादी श्री धन बहादुर निवासी R-2/235 राजनगर, गाजियाबाद द्वारा थाना कविनगर में तहरीर दी गई कि कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए थे। बदमाशों ने वादी के साथ मारपीट कर घर के मालिक अचल सिंघल के मुख्य द्वार को खुलवाने का दबाव बनाया तथा दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया और घटना के अनावरण हेतु कई पुलिस टीमें गठित की गईं।
---
पुलिस कार्यवाही
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (सीडीआर/सीसीटीवी फुटेज), मैनुअल इंटेलिजेंस व मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.11.2025 को महागुनपुरम सोसाइटी के पीछे सर्विस रोड पर चेकिंग की।
इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति अवंतिका की ओर से मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह व्यक्ति बाइक मोड़कर भागने लगा, लेकिन हड़बड़ाहट में फिसलकर गिर गया। अपने को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर, गाजियाबाद भेजा गया।
---
अभियुक्त से पूछताछ
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने खुलासा किया कि:
25.08.2025 को वह एक आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था,
लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वह असफल रहा।
आज भी वह समान प्रकार की अपराध घटना को करने के उद्देश्य से आया था,
परंतु पुलिस की तत्परता के कारण पकड़ लिया गया।
---
अभियुक्त का विवरण
नाम: अमर पाल सिंह
पिता: लल्लू सिंह
निवासी: शाहपुर कला, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा
उम्र: 24 वर्ष
---
बरामदगी
एक अवैध तमंचा 315 बोर
01 जिन्दा कारतूस
01 खोखा कारतूस
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
---
अपराध विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त अमरपाल सिंह के विरुद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में लूट के 2 अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


