यातायात माह – नवम्बर 2025 के अंतर्गत गाजियाबाद पुलिस और डिजिटल वॉलंटियर फोर्स का जागरूकता अभियान

0





संवादाता ग़जियाबाद। यातायात माह – 2025 के अवसर पर आज राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर यातायात पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं डिजिटल वालंटियर फोर्स (DVF) थाना नंदग्राम द्वारा एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना था।

कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम श्रीमती उपासना पांडे ने बताया कि यातायात पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की टैगलाइन है—
“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, यातायात नियम पालन करें, जीवन को सुरक्षित बनाएं।”

अभियान के तहत यातायात नियमों का सही तरह पालन करने वाले नागरिकों को पुलिस व DVF टीम द्वारा फूल और फ्रूटी देकर सम्मानित किया गया। इससे लोगों में नियमों के प्रति सकारात्मक संदेश गया और यातायात सुधार में जनता की भागीदारी को भी बल मिला।

इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

 सूर्यबली मौर्य, आयुक्त (कविनगर जोन)

 उपासना पांडे, सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम

सुभाष गुप्ता, सभापति, इंडियन रेड क्रॉस गाजियाबाद

उमेश कुमार, थाना प्रभारी नंदग्राम

जे. एस. पाठक एवं मनवीर सिंह, यातायात निरीक्षक

अंकित गुप्ता, DVF कोऑर्डिनेटर

तथा DVF की संपूर्ण टीम


पुलिस और डिजिटल वॉलंटियर फोर्स की इस संयुक्त पहल को स्थानीय नागरिकों ने सराहा। अभियान का उद्देश्य न सिर्फ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था, बल्कि समाज में सुरक्षित और अनुशासित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देना भी था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top