रिवेंप योजना के तहत अनइलेक्ट्रिफाइड क्षेत्रों में पोल, तार व ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें – विधायक नंदकिशोर गुर्जर
संवादाता लोनी। गाजियाबाद में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजली बिल राहत योजना–2025 की तैयारियों और रिवेंप योजना के अंतर्गत लोनी क्षेत्र में बिजली ढांचे के सुदृढ़ीकरण की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता नरेश भारती, लोनी मंडल के तीनों खंडों के अधिकारी—खंड प्रथम के एसई सचिन कुमार, एक्सईएन, खंड द्वितीय के एक्सईएन मनोज कुमार, तथा खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता हेमेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
विधायक गुर्जर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना का हर लाभ पात्र उपभोक्ताओं तक पारदर्शिता और सरलता से पहुँचे, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उपभोक्ताओं को किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी तरह सुगम और बाधारहित बनाया जाए तथा लोनी के सभी क्षेत्रों में योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए।
विधायक ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना–2025
🔹 घरेलू 2 किलोवाट तक
🔹 वाणिज्यिक 1 किलोवाट भार तक
के उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी है।
इस योजना में:
✔ पंजीकरण पर अधिभार व लेट पेमेंट सरचार्ज पर 100% छूट
✔ एकमुश्त भुगतान पर विशेष छूट
✔ मासिक किस्तों में भुगतान की सुविधा
जैसी राहतें शामिल हैं, जो लंबे समय से बकाया बिलों से परेशान परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी।
लोनिवासियों से अपील
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा—
“मैं लोनी के सभी उपभोक्ताओं से अपील करता हूँ कि वे इस ऐतिहासिक राहत योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।”


