पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में दो नई चौकियों का भव्य उद्घाटन

0


जन सुरक्षा व आधुनिक पुलिसिंग को मिलेगी मज़बूती

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा जन सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं पुलिसिंग को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के निरंतर प्रयासों के अंतर्गत आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को दो नवनिर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया गया।

थाना नंदग्राम क्षेत्र की चौकी गुलधर तथा थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र की चौकी दुहाई के नए भवनों का उद्घाटन  केवश कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध एवं  आलोक प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं यातायात द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस उपायुक्त नगर श्री धवल जायसवाल, मुख्य सुरक्षा आयुक्त एनसीआरटीसी  एस.डी. मिश्रा, एनसीआरटीसी के अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।

नवनिर्मित चौकियों के संचालन से क्षेत्र में पुलिस की पहुँच और भी तेज़ व प्रभावी होगी, साथ ही स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुरक्षा, त्वरित कार्रवाई और आधुनिक सुविधायुक्त पुलिस सेवाओं का लाभ मिलेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top