थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
10/26/2025
0
कुल 157 पेटी अवैध शराब बरामद — 140 पेटी देशी व 17 पेटी अंग्रेजी शराब
गाजियाबाद, 26 अक्टूबर 2025 —
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजू मावी पुत्र लीले राम निवासी टीला शहबाजपुर, लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद (उम्र लगभग 46 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से कुल 157 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिसमें 140 पेटी देशी शराब (FOR SALE IN HARYANA ONLY) एवं 17 पेटी अंग्रेजी शराब NIGHT BLUE METRO LIQUOR (FOR SALE IN HARYANA ONLY) शामिल हैं।
थाना लोनी बॉर्डर में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बरामद की गई शराब उसके ही प्लॉट से मिली है। उसने खुलासा किया कि उसका साथी रूपक मावी पुत्र स्व. के.सी. मावी निवासी टीला शहबाजपुर, लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर गाजियाबाद क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचने का कार्य करता है। राजू मावी ने बताया कि वह इस अवैध शराब तस्करी में केवल पूंजी निवेश करता था।
पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त रूपक मावी की तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


