राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया यशोदा मेडिसिटी, गाजियाबाद का उद्घाटन
10/26/2025
0
.
गाज़ियाबाद, दिनांक 26 अक्टूबर —
आज गाजियाबाद स्थित यशोदा मेडिसिटी का भव्य उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत अन्य वीवीआईपी ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डबल इंजन सरकार का सतत प्रयास है कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन मिले, ताकि प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ हो सकें।
यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन के साथ ही गाजियाबाद एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में संस्थान की पूरी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अस्पताल न केवल आधुनिक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा बल्कि समाजसेवा का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
यशोदा मेडिसिटी की पूरी टीम एवं जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


