शालीमार गार्डन पुलिस की बड़ी कार्रवाई — चार गिरफ्तार, 3.85 करोड़ की पुरानी करंसी बरामद
11/01/2025
0
विशेष संवाददाता
गाज़ियाबाद, 31 अक्टूबर।
शालीमार गार्डन पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नोटबंदी के दौरान बंद हो चुके ₹1000 और ₹500 के नोटों में कुल ₹3 करोड़ 85 लाख नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी भी जब्त की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 30/31 अक्टूबर की रात डीएलएफ कट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर चारों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शुभम चौधरी (मुरादाबाद), अरुण (बिजनौर), महेश प्रसाद (दिल्ली) और जितेन्द्र कुमार (फर्रुखाबाद) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह पुराने नोटों को कमीशन पर बदलवाने के धंधे में लिप्त था। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने यह पुरानी करेंसी मतलूब अहमद (रामपुर) और फखरुद्दीन (टांडा, रामपुर) से ली थी, जिन्हें ये गाजियाबाद में एक व्यक्ति “एस.के.” को सौंपने जा रहे थे। बदले में इन्हें नई करेंसी देने का लालच दिया गया था।
पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 318(2), 62, 61(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में इनके खिलाफ नकली करेंसी और धोखाधड़ी से जुड़े पुराने मामले भी सामने आए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शालीमार गार्डन पुलिस टीम की सतर्कता और तत्परता की सराहना करते हुए गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


