मुरादनगर में पुलिस मुठभेड़ : गौकशी गिरोह का एक अभियुक्त गोली लगने से घायल, दो साथी गिरफ्तार

0
गाजियाबाद। थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने शुक्रवार रात गोकशी की वारदात की तैयारी कर रहे एक गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। इस दौरान एक अभियुक्त हनीफ को पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से एक जिंदा गोवंश, अवैध तमंचा, कारतूस, रस्सी, छुरियां व अन्य सामान बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही थाना मुरादनगर पुलिस टीम गंगनहर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 6–7 व्यक्ति एक गोवंश को गोकशी के लिए शहजादपुर रोड के गन्ने के खेत में ले गए हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश हनीफ पुत्र सफाकत (निवासी कलछीना, थाना भोजपुर, गाजियाबाद) के पैर में गोली लगी। दो अन्य साथी गिरफ्तार घायल हनीफ के साथियों में से दो को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उनकी पहचान हबीब पुत्र सफाकत (निवासी कलछीना, थाना भोजपुर, गाजियाबाद) तथा इकरार पुत्र मोमिन (निवासी अजराड़ा, थाना मुंडाली, मेरठ) के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले भी कई बार लावारिस गोवंश को पकड़कर गोकशी कर चुके हैं और मांस को दिल्ली में मुन्ना ढकिया नामक व्यक्ति को बेचते थे। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक जीवित गोवंश, चार रस्सी, लोहे की दाव, तीन छुरी और लकड़ी का गुटका बरामद किया। आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं— हनीफ पुत्र सफाकत के खिलाफ भोजपुर और दादरी थानों में गौवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। हबीब पुत्र सफाकत के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। इकरार पुत्र मोमिन के खिलाफ गौवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट और 307 भादवि सहित कई गंभीर धाराओं में मामले पंजीकृत हैं। पुलिस का कहना थाना मुरादनगर पुलिस के अनुसार, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top