अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार, ₹1.2 लाख की अवैध शराब बरामद
10/20/2025
0
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच स्वाट टीम और थाना नंदग्राम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹1.2 लाख मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
यह कार्यवाही 19 अक्टूबर 2025 को राजनगर एक्सटेंशन इलाके में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए एक सफेद रंग की कार से हरियाणा व चंडीगढ़ से लाई जा रही 15 पेटी इम्पीरियल ब्लू व रॉयल ग्रीन ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब पर चंडीगढ़ व हरियाणा के लिए ही बिक्री हेतु अंकन था, जिसे गाजियाबाद व आस-पास के क्षेत्रों में खपाने की तैयारी थी।
कार की तलाशी में पुलिस को 605 बारकोड लेबल, 185 खाली ट्रेटा पाउच, 2 डेट स्टैम्प पैड, 2 प्लास्टिक फॉर्मा लकड़ी गट्टों सहित, 1 अल्कोहल डिग्री मीटर, व 2 प्लास्टिक माप मीटर भी मिले। ये सभी सामग्री शराब की अवैध पैकिंग और बिक्री में प्रयुक्त की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
दिलीप उर्फ छोटू पुत्र राकेश सिंह (32), निवासी फिरोजाबाद, वर्तमान में थाना सेक्टर 39 नोएडा क्षेत्र में रह रहा था।
रामनिवास शर्मा पुत्र जयभगवान शर्मा (53), निवासी अजनारा इंटिग्रिटी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद। मूल निवासी नरवाणा, हरियाणा।
पूछताछ में दिलीप ने खुलासा किया कि वह गिरोह का मास्टरमाइंड है और पूर्व में शराब मिलावट के मामलों में जेल जा चुका है। उसने बताया कि वह बारकोड लेबल दिल्ली निवासी दीपक से खरीदता है। वहीं रामनिवास के घर से शराब निर्माण से जुड़ा बाकी सामान कासगंज ले जाया जा रहा था।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ थाना नंदग्राम में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें