गाजियाबाद ग्रामीण जोन पुलिस ने 219 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए, अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये
10/18/2025
0
संवाददाता गाजियाबाद
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ग्रामीण जोन में अपराध और तकनीकी वारदातों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए, साइबर एवं सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। विभिन्न थानों और टीमों द्वारा कुल 219 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है। ये मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए हैं।
यह कार्यवाही CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई। ग्रामीण जोन की साइबर/सर्विलांस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मैनुअल इनपुट की मदद से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया।
थानावार बरामद मोबाइल की संख्या इस प्रकार है:
थाना लोनी – 15
थाना ट्रोनिका सिटी – 14
थाना अंकुर विहार – 30
थाना लोनी बॉर्डर – 20
थाना मसूरी – 62
थाना मुरादनगर – 17
थाना मोदीनगर – 21
थाना निवाड़ी – 12
थाना भोजपुर – 28
कुल बरामद मोबाइल फोन: 219
सभी थानों और साइबर/सर्विलांस टीमों द्वारा शिकायतों के आधार पर गहन तकनीकी जांच करते हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया और सत्यापन के उपरांत उन्हें उनके मालिकों को सौंपा गया।
इस सराहनीय कार्यवाही से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को बल मिला है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें