त्यौहारों को लेकर पुलिस सतर्क, DCP ग्रामीण ने किया पैदल गश्त
10/18/2025
0
गाजियाबाद, 18 अक्टूबर 2025
आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। शनिवार को पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने एसीपी अंकुर विहार, एसीपी मोदीनगर, एसीपी लोनी तथा संबंधित थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ लोनी, लोनी बॉर्डर एवं मोदीनगर थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
यह गश्त प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर की गई, जहां पर स्थानीय लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। अधिकारियों ने दुकानदारों एवं आम जनता से बातचीत कर सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने एवं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तत्पर रहने के निर्देश दिए गए।
प्रशासन द्वारा यह कदम त्योहारी सीज़न में आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें