शालीमार गार्डन में पुलिस ने 100 सम्भ्रान्त व्यक्तियों से संवाद कर जनजागरूकता बढ़ाई (Police increased public awareness by interacting with 100 respectable people in Shalimar Garden)
9/13/2025
0
गाजियाबाद, 13 सितंबर 2025।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद के निर्देश पर आज शालीमार गार्डन क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री अतुल कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन तथा थाना शालीमार गार्डन की टीम ने सेंट मैरी स्कूल में क्षेत्र के 100 से अधिक सम्भ्रान्त व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर पुलिस की कार्यप्रणाली, बीट प्रणाली एवं जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद, डॉक्टर, व्यापारी, उद्योगपति, मीडिया प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के सदस्य, मीडिया इन्फ्लुएंसर, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए। सहायक पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट में प्रचलित पुलिस बीट प्रणाली की जानकारी दी तथा बीट एसआई/बीपीओ के नंबर साझा किए। साथ ही बताया गया कि पासपोर्ट सत्यापन, शिकायत, चरित्र सत्यापन, किरायेदार सत्यापन आदि कार्यों के संबंध में यदि किसी द्वारा अवैध लाभ लेने की कोशिश की जाए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी जाए।
कार्यक्रम में शामिल सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि यह व्यवस्था आम जनमानस तक पहुंचाई जाएगी ताकि लोग जागरूक होकर पुलिस से संपर्क कर सकें।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें