टीलामोड़ पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार (Tilamod police arrested the accused with illegal pistol and cartridges)
9/13/2025
0
गाजियाबाद, 13 सितंबर 2025।
थाना टीलामोड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध हथियार व कारतूस सहित गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने कोयल एन्क्लेव मुख्य गेट के अंदर से अमन अधाना (22 वर्ष) पुत्र राम कुमार निवासी गगन विहार, थाना टीलामोड़, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा और 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम हाजीपुर, थाना जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इंटर तक पढ़ाई करने के बाद वह गाजियाबाद में रह रहा है। उसने बताया कि उसके बाबा रामसिंह ने सुरक्षा के लिए यह तमंचा व कारतूस रखा था, क्योंकि गांव में चोरों का खतरा बना रहता था। बाबा की मृत्यु के बाद से वह घर में रखा था। कुछ दिन पहले मोहल्ले में मनीष पुत्र रामचंद्र से कहासुनी होने पर उसे डर था कि कहीं मारपीट न हो जाए, इसलिए उसने सुरक्षा के लिए तमंचा व कारतूस अपने पास रख लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना टीलामोड़ में मारपीट और आर्म्स एक्ट से संबंधित दो अभियोग दर्ज हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें