हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो अभियुक्त थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Two accused wanted in attempt to murder case arrested by Loni Border Police Station)
8/07/2025
0
गाजियाबाद, 06 अगस्त 2025
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम को हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
दिनांक 02 अगस्त 2025 को वादिया द्वारा थाना लोनी पर तहरीर दी गई थी कि अभियुक्तगण ने मिलकर उसके देवर शिवा पर जानलेवा हमला किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस की धाराएं 109(2)/131/115(2)/351(2)/352/109(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम गठित की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:
1. अभय उर्फ नानू पुत्र स्व. विनय शर्मा, निवासी – लक्ष्मी गार्डन, परमहंस विहार, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद, उम्र लगभग 22 वर्ष
2. राहुल भाटी पुत्र स्व. सतपाल भाटी, निवासी – लक्ष्मी गार्डन, परमहंस विहार, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद, उम्र लगभग 30 वर्ष
उक्त दोनों अभियुक्तों को आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 190/191(3) बीएनएस की भी वृद्धि की गई है।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अभय उर्फ नानू ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान उसका शिवा से विवाद हो गया था और तभी से वह बदले की फिराक में था। मौके की तलाश में था कि शिवा कब अकेले में मिले। घटना वाले दिन शिवा अकेला मिला, तब अभय ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से वार किया, जबकि राहुल ने डंडे से हमला किया। बाद में दोनों ने चाकू और डंडा बहते नाले में फेंककर फरार हो गए।
आपराधिक पृष्ठभूमि:
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उक्त घटना के संबंध में थाना लोनी बॉर्डर पर एक अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें