थाना इंदिरापुरम पुलिस को बड़ी सफलता, ₹2.83 लाख की जाली भारतीय करेंसी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार (Indirapuram police station got a big success, one accused arrested with fake Indian currency worth ₹2.83 lakh)
8/07/2025
0
गाजियाबाद, 06 अगस्त 2025
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने जाली भारतीय करेंसी चलाकर आमजन के साथ धोखाधड़ी कर राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने साहिबाबाद रेलवे अंडरपास, सेक्टर-1 वसुंधरा के निकट से उज्ज्वल झा पुत्र प्रभाकर झा निवासी म० नं० 275, सुशीला गार्डन, मंडोली, थाना हर्ष विहार, दिल्ली (उम्र 26 वर्ष) को दबोच लिया। आरोपी के पास से ₹500 के कुल 566 जाली नोट, कुल ₹2,83,000 जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है।
पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा
गिरफ्तार आरोपी उज्ज्वल झा ने पूछताछ में बताया कि उसका संपर्क फेसबुक के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति से हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। बाद में फोन पर संपर्क करने पर उस अज्ञात व्यक्ति ने उज्ज्वल को ₹1 लाख असली रुपये के बदले ₹3 लाख की जाली करेंसी उपलब्ध कराई।
उज्ज्वल द्वारा यह नकली नोट दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे थे। आज वह इन्हीं जाली नोटों को चलाने के उद्देश्य से गाजियाबाद पहुंचा था, जहां सतर्क पुलिस ने उसे दबोच लिया।
वैधानिक कार्रवाई जारी
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना इंदिरापुरम पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी उज्ज्वल के खिलाफ पहले से 1 मामला पंजीकृत है, अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
फरार सहयोगी की तलाश
अभियुक्त को जाली नोट देने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें