ग्राम नौरस पुर में समग्र ग्राम विकास गतिविधि गाजियाबाद में बैठक आयोजित की गई (Comprehensive village development activity meeting was organized in Ghaziabad in village Nauras Pur)
8/07/2025
0
लोनी। लोनी खंड के कार्यकर्ताओं के साथ जिसमे खंड सह संयोजक सुनिल जी ग्राम समिति उपस्थित रही सभी के विचार सुने उसके बाद अमित कुमार जिला संयोजक गाजियाबाद ने सभी के समक्ष अपने विचार रखे उन्होंने कहा आज हम सभी यह संगठन विस्तार और शताब्दी वर्ष में होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा करने वाले हैं अक्टूबर माह में संघ के 100 वर्ष पूरे हो जायेगे जैसा कि हम सबको ज्ञात है है हम सब संघ के स्वयंसेवक हैं जो पौधा 1925 में लगाया आज वो विशाल वृक्ष बन चुका है हजारों प्रचारकों स्वयंसेवक की बलिदान का नतीजा है हम सबको मिलकर शताब्दी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को सफ़ल बनाना हैं हमारा चरित्र हमारा आचरण जैसा होगा समाज भी वैसा करता है अच्छे कार्य करे समाज में एक आदर्श के रूप में अपने आपको प्रस्तुत करे घर में श्री तुलसी जी का पौधा हो घर की पहली रोटी गऊ माता को दे पानी बेकार ना बहने दे झोड़ की सफाई जरूर करवाए ताकि बारिश का पानी इक्ट्ठा हो सके किसान अपनी गऊ माता खेतों में आवारा ना छोड़े गोशाला में अपना सहयोग दे त्योहारों पे मंदिरों की सफाई करे घर में कोशिश करें रोजाना नहीं तो कम से कम सप्ताह में एक दिन जरूर सामूहिक भोजन करे परिवार के साथ सभी पूजा करे अपना इतिहास पढ़े बच्चों को पढ़ाए गांव नशा मुक्त हो हमारा ऐसा संकल्प लेकर सभी यहां से। जाए मोबाइल टीवी छोड़कर जो हमारे पुराने खेल है उनको खेले अपने बच्चो से दोस्ती का व्यवहार रखे उनके दोस्तों से मिले जल्द ही लोनी खंड के दो गांवों में खो खो प्रतियोगिता या सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता कराएंगे बैठक में रहे राजकुमार ललित सौरभ हितेश एवं विनय ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें